कार न्यूज़

मारुति S Presso का 2022 मॉडल हुआ लॉन्च,कीमत अब 4.25 लाख रुपये से शुरू

2022 Maruti S-Presso Launch Price

कुछ दिनों पहले ही मारुति ने एस-प्रेसो कार के कुछ वेरिएंट्स को बंद किया था। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इस कार को बंद कर सकती है। मगर इसके बीच ही मारुति ने इस कार को एक नया अपडेट देकर फिर से लॉन्च कर दिया है। नई मारुति एस-प्रेसो की शुरूआती कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले इस कार का नया मॉडल 71,000 रुपये ज्यादा महंगा हो गया है। 

नई मारुति S-Presso को 4 वेरिएंट्स: Std, LXI, VXI और VXI+ में पेश किया गया है। सभी वेरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा गया है जबकि टॉप दो वेरिएंट्स:VXI और VXI+ में एएमटी के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। नई मारुति एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट की प्राइस 4.25 लाख रुपये रखी गई है जबकि पहले इसके बेस मॉडल की प्राइस 3.85 लाख रुपये हुआ करती थी। इस तर​ह से इस एंट्री लेवल हैचबैक की बेस प्राइस में 40,000 रुपये का इजाफा हो गया है। 

2022 Maruti S-Presso Variant-Wise Prices

इस तरह 2022 Maruti S-Presso के दूसरे वेरिएंट्स की प्राइस में भी इजाफा हुआ है। अब Maruti S-Presso LXI Manual वेरिएंट की प्राइस 4.95 लाख रुपये हो गई है जिसकी कीमत में 65,000 रुपये का इजाफा हो गया है। दूसरी तरफ 2022 Maruti S-Presso VXI Manual की प्राइस 5.15 लाख रुपये,2022 Maruti S-Presso VXI+ Manual 5.49 लाख रुपये,VXI (O) MT की प्राइस 5.65 लाख रुपये और VXI+ (O) AMT की प्राइस 5.99 लाख रुपये रखी गई है। इस तरह से पिछले मॉडल के मुकाबले नई एस-प्रेसो अब 71,000 रुपये बढ़ गई है। 

सीएनजी का ऑप्शन नहीं रखा गया है इसबार

नई मारुति एस-प्रेसो में अब फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट्स को बाद में लॉन्च कर सकती है। पहले इसमें LXI, LXI (O), VXI और VXI (O) वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया जा रहा था। 

फीचर लिस्ट बढ़ी, देगी पहले से ज्यादा माइलेज

2022 Maruti S-Presso Mileage

नई एस-प्रेसो में आइडल स्टार्ट/स्टॉप न्यू जनरेशन K-Series 1.0 लीटर ड्युअल जेट वीवीटी इंजन दिया गया है। ये इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। नई एस-प्रेसो की फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ गई है। इसके Vxi(O)/Vxi+(O) AGS वेरिएंट्स का माइलेज रिटर्न 25.30 किलोमीटर/लीटर,Vxi/Vxi+ MT वेरिएंट्स का 24.76 किलोमीटर/लीटर और Std/Lxi MT वेरिएंट्स का 24.12 किलोमीटर/लीटर बताया गया है। इस तरह से इसके ऑटोमैटिक मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 17 प्रतिशत बढ़ गई है तो वहीं मैनुअल मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 14 प्रतिशत बढ़ी है। 

2022 मारुति S-PRESSO में ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट सभी एएमटी वेरिएंट्स में दे दिया गया है। वहीं इसके Vxi+/Vxi+(O) वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दे दिए गए हैं। जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ हिल होल्ड असिस्ट का फीचर दिया गया है। 

To Top