2022 Maruti Brezza front leak
कार न्यूज़

2022 Maruti Brezza बिना कवर वाली फोटोज़ हुई लीक, मिलेगा सनरूफ का फीचर

पहली बार मारुति की किसी कार में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ का फीचर

मारुति विटारा ब्रेजा का कंपनी की ओवरऑल सेल में काफी अच्छा योगदान रहता है। अक्टूबर 2021 में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप सब कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में नंबर 3 के पायदान पर रही थी। पिछले महीने इस कार की 8032 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। हालांकि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर इसकी बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि पिछले साल अक्टूबर 2020 में इसे 12087 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था। 

मारुति विटारा ब्रेेजा को साल 2016 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद 2020 में इसे माइल्ड फेसलिफ्ट अपडेट मिला था। अब इस सेगमेंट में बढ़ रहे कॉम्पिटशन को देखते हुए मारुति इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कार 2022 की शुरूआत तक मार्केट में उतारी जा सकती है। 

लॉन्च से पहले मारुति विटारा ब्रेजा 2022 मॉडल की बिना कवर के तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन फोटोज़ के जरिए इस कार का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक नजर आ गया है। सबसे खास बात ये है कि 2022 विटारा ब्रेजा में अब कंपनी ने सनरूफ तक का फीचर ​दे दिया है। 

2022 विटारा ब्रेजा एक्सटीरियर स्टाइलिंग

2022 Maruti Brezza rear

2022 मारुति विटारा ब्रेजा का एक्सटीरियर प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है। हालांकि इसमें अब नए बॉडी पैनल्स और डिजाइन एलिमेंट्स दे दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल,हेडलैंप्स और टेललैंप्स को भी नया अपडेट दिया गया है। ये कार हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और अब ये पहले से ज्यादा सेफ साबित होगी। माना जा रहा है कि नई विटारा ब्रेजा ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ला सकती है। इसके मौजूदा मॉडल को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। 

2022 विटारा ब्रेजा इंटीरियर अपडेट्स

नई विटारा ब्रेजा के इंटीरियर में एक नई डिजाइन थीम देखने को मिलेगी जहां अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ नया कंसोल और इंस्टरुमेंट क्लस्टर नजर आएगा। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ साथ नेविगेशन और वॉइस रिक्गनिशन  सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ,पैडल शिफ्टर्स,360 डिग्री कैमरा,पावर्ड ओआरवीएम्स,वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा। 

2022 Maruti Brezza interior leaked

2022 मारुति विटारा ब्रेजा इंजन ऑप्शंस

न्यू जनरेशन मारुति विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इस हाइब्रिड सिस्टम को 48 वोल्ट सिस्टम पर अपग्रेड किया जाएगा जिससे फ्यूल एफिशिएंसी और ड्राइवेबिलिटी दोनों बढ़ेगी। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। 

मारुति नई ब्रेजा का सीएनजी मॉडल भी लॉन्च करेगी जिसमें 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया जाएगा। इसके सीएनजी वर्जन का आउटपुट 91 बीएचपी और 122 एनएम होगा। इसमें केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 

2022 में 8 नई कारें उतारने जा रही है मारुति

मारुति 2022 में 8 नई कारें लॉन्च करेगी जिनमें विटारा ब्रेजा भी शामिल है। हाल ही में नई बलेनो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं कंपनी ऑल्टो का न्यू जनरेशन मॉडल भी अगले साल उतारेगी। इसके अलावा मारुति, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की टक्कर में भी एक कार उतारने की प्लानिंग कर रही है। साथ ही अगले साल वैगन आर,अर्टिगा,सियाज और एस क्रॉस के नए वर्जन भी सामने आएंगे।  

2022 Maruti Brezza बिना कवर वाली फोटोज़ हुई लीक, मिलेगा सनरूफ का फीचर
To Top