2022 Maruti Brezza CNG Rendered
कार न्यूज़

कंफर्म: नए रंगरूप के साथ मारुति Brezza 30 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर

इस साल मारुति की ओर से बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर नई ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी सामने आएगी। एक ऑटो पोर्टल के मुताबिक न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा को 30 जून 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। कुछ मारुति डीलरशिप्स पर इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और यहां तक कि मैकेनिकल पार्ट पर बड़े बदलाव नजर आएंगे। नई ब्रेजा एसयूवी के काफी स्पाय शॉट्स भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में क्या कुछ मिले हैं अपडेट्स इस बारे में आप जानेंगे आगे:

बता दें कि नई मारुति विटारा ब्रेजा का ये न्यू जनरेशन मॉडल अब ‘Maruti Brezza’ नाम से लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो की तरह नई ब्रेजा 2022 का फ्रंट प्रोफाइल भी बदला हुआ नजर आएगा जहां  ग्रिल के साथ हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट नजर आएगी। इसके अलावा हेडलाइट्स के अंदर एरो शेप्ड इंसर्ट्स भी नजर आएंगे। इसके अलावा नई ब्रेजा में अपडेटेड बंपर भी मौजूद होगा जिससे इसे एक अच्छी एसयूवी वाला लुक मिलेगा। इसमें ट्विन डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर दिया जाएगा जो टर्न इंडिकेटर का भी काम करेंगे। नई ब्रेजा एसयूवी में 16 इंच अलॉय व्हील्स का फीचर भी नजर आएगा जो कि टॉप वेरिएंट्स तक सीमित नजर आ सकते हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो नई ब्रेजा एसयूवी स्लीक डिजाइन के साथ अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी। यहां पर टेलगेट पर  बोल्ड में’Brezza’नाम के लैटर्स भी नजर आ रहे हैं। वहीं इसमें स्लीक डिजाइन के टेललैंप्स भी देखे जा सकते हैं। 

2022 Maruti Brezza features

इंटीरियर की बात करें तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया ब्रेजा 2022 मॉडल ज्यादा फीचर लोडेड साबित होगा। इसमें नई केबिन थीम के साथ नए डिजाइन का डैशबोर्ड लेआउट नजर आ सकता है। साथ ही नई ब्रेजा में फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ बलेनो 2022 मॉडल वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सनरूफ,रियर एसी वेंट्स,हेड्स अप डिस्प्ले,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पैडल शिफ्टर्स, मल्टीपल एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नई मारुति सुजुकी ब्रेजा को  पुराने वाले ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है। हालांकि नई ब्रेजा इस बार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने में सक्षम हो सकती है। ग्लोबल एनकैप की ओर से इस कार के मौजूदा मॉडल को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है।

मैकेनिकल अपडेट्स 

नई ब्रेजा में अर्टिगा 2022 मॉडल वाला इंजन सेटअप दिया जाएगा। ऐसे में इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड ड्युअल वीवीटी और ड्युअल जेट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ये इंजन 101.65 बीएचपी और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।

Source – AutoCarIndia

कंफर्म: नए रंगरूप के साथ मारुति Brezza 30 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर
To Top