2022 Maruti Brezza Renderings
कार न्यूज़

लॉन्च टाइमलाइन से लेकर डिजाइन, मारुति Brezza 2022 Model के बारे में वो सबकुछ जो अब तक सामने आ चुका है

रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल 2022 तक लॉन्च होगा इस सब 4 मीटर एसयूवी का नया अवतार

इस साल Maruti Brezza नाम से आने वाली मारुति विटारा ब्रेजा का सेकंड जनरेशन मॉडल बड़े लॉन्च के तौर पर सामने आने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार यहां आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर दी जाएगी। जनरेशन अपडेट मिलने के साथ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन,फीचर्स और इंजन मैकेनिज्म में प्रमुख बदलाव नजर आएंगे। 2022 मारुति ब्रेजा के बारे में अब तक सामने आई प्रमुख जानकारियां कुछ इस प्रकार से है:

पहले से बेहतर स्टाइलिंग 

2022 Maruti Brezza front rendered

नई ब्रेजा का ओवरऑल प्रोफाइल तो मौजूदा विटारा ब्रेजा जैसा ही होगा मगर इसबार नए मॉडल में एक नई ग्रिल,मोटी क्रोम स्ट्रिप के जरिए कनेक्ट होने वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ शार्प ड्युअल बीम हेडलैंप क्लस्टर नजर आएंगे। वहीं चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ नई फॉगलैंप असेंबली इसके लुक्स को और ज्यादा अच्छा शो करेंगे। इसके अलावा इस नई कार में अपडेटेड फ्रंट बंपर,नए फ्रंट फेंडर्स और नए डिजाइन का बोनट भी मौजूद होंगे। इसके साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स,ब्लैक व्हील आर्क क्लैडिंग और ब्लैक पिलर्स नजर आएंगे। इसके बैक पोर्शन में रैपअरांउड टेललाइट्स,फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर और नए डिजाइन की टेललाइट्स नजर आएंगी। 

काफी नए फीचर्स आएंगे नजर

मारुति ब्रेजा 2022 मॉडल अपने मुकाबले में मौजूद हुंडई वेन्यु और किआ सोनेट जितनी फीचर पैक्ड कार साबित होगी। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये मारुति की फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होने वाली पहली कार साबित होगी। इसमें मौजूदा मॉडल में दिए जा रहे 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की जगह फ्री स्टैंडिंग यूनिट दी जाएगी। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

सिम बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर

नई ब्रेजा सिम बेस्ड कनेक्टिविटी फंक्शन भी दिया जाएगा जिसके तहत फाइंड यॉर कार,रियल टाइम ट्रैकिंग,जिओफेंसिंग,इंटरुजन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

मारुति की सबसे सेफ कार होगी साबित 

रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति ब्रेजा 2022 को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिससे ये कार मौजूदा विटारा ब्रेजा से ज्यादा सेफ साबित होगी। कंपनी इसमें कई सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दे सकती है। 

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम

नई ब्रेजा में पहले वाला 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के15बी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो इसबार 48 वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

2022 मारुति Brezza CNG 

रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति ब्रेजा के पेट्रोल मॉडल के साथ साथ इसका सीएनजी मॉडल भी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट जाएगा। हालांकि ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले कम पावर और टॉर्क जनरेट करेगा मगर इसका माइलेज रिटर्न काफी जबरदस्त होगा।  

लॉन्च टाइमलाइन से लेकर डिजाइन, मारुति Brezza 2022 Model के बारे में वो सबकुछ जो अब तक सामने आ चुका है
To Top