Toyota Hilux Booking Amount
कार न्यूज़

टोयोटा Hilux Pickup से उठा पर्दा : मार्च में सामने आएगी प्राइस, 1 लाख के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू

टोयोटा इंडिया ने आखिरकार हाइलक्स पिकअप से पर्दा उठा दिया है। इस ​लाइफस्टाइल पिकअप की कीमतों से मार्च में पर्दा उठाया जाएगा जिसे यहां दो वेरिएंट्स: Low और High में पेश किया जाएगा। टोयोटा Hilux पिकअप की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इच्छुक ग्राहक एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। कस्टमर्स को मार्च से ही इस पिकअप की डिलीवरी मिलना शुरू होगी। टोयोटा के कनार्टका स्थित प्लांट में इस पिकअप के पार्ट्स असेंबल किए जाएंगे। क्या कुछ खास है इस दमदार लुकिंग वाले पिकअप में ये आप जानेंगे आगे:

टोयोटा Hilux: एक्सटीरियर डिजाइन

टोयोटा हाइल्क्स एक डबल कैब बॉडी स्टाइल पिकअप है जो देखने में काफी सॉलिड है। इस पिकअप की लंबाई 5,325 मिलीमीटर,चौड़ाई 1,855 मिलीमीटर और उंचाई 1,815 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस साइज 3,085 मिलीमीटर है। अपने मुकाबले में मौजूद Isuzu D-max V-Cross से भी ये लंबा है।

ये भी पढ़े – Toyota Belta – जानिए कैसी है Maruti Suzuki Ciaz पर बेस्ड ये नई सेडान

हाइलक्स की झलक थोड़ी थोड़ी फॉर्च्यूनर से मिलती है मगर इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी यूनीक है जहां बड़े साइज की हेक्सागॉनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें शार्प स्टाइल वाले फ्रंट बंपर के साथ फॉगलैंप्स के लिए ब्लैक कॉन्ट्रॉस्ट इंसर्ट्स और दमदार डिजाइन की स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें व्हील आर्क के उपर मोटी ब्लैक प्लास्टिक क्ल​लैडिंग दी गई है जिससे ये और भी दमदार नजर आता है। हालांकि इसका बैक पोर्शन एक नॉर्मल पिकअप जैसा नजर आ रहा है मगर टोयोटा ने यहां क्रोम का काफी इस्तेमाल किया है। हाइल्क्स में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं और इसमें 5 कलर्स: Emotional Red, Gray Metallic, White Pearl CS, Silver Metallic और Super White की चॉइस दी गई है।

Toyota Hilux Launch Date

फॉर्च्यूनर पर बेस्ड है इंटीरियर

टोयोटा के इस पिकअप में काफी फीचर्स फॉर्च्यूनर एसयूवी से लिए गए हैं। हालांकि इसके डैशबोर्ड का लेआउट फॉर्च्यूनर से अलग है मगर इसमें इस फुल साइज एसयूवी की तरह 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल स्टैक्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें फॉर्च्यूनर जैसी ही फ्रंट सीट्स भी दी गई है। इसमें दिए गए ऑल ब्लैक डैशबोर्ड में ब्रश्ड एल्यूमिनियम और ग्लॉस ब्लैक ट्रिम्स का इस्तेमाल किया गया है।

इन सबके अलावा ऑल-एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप और टर्न इंडिकेटर्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रेक्शन कंट्रोल और ऑटोमैटिक लिमिटेड स्ल्पि डिफ्रेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं प्रैक्टिकल फीचर्स के तौर पर इसमें बड़े कप होल्डर्स और स्मार्ट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टोयोटा Hilux: टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

टोयोटा ने इस पिकअप को आईएमवी लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया है जिनपर इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर भी तैयार हो चुकी है। इस लाइफस्टाइल पिकअप एसयूवी में 2.8 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 204 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में इंजन 500 एनएम तक की टॉर्क जनरेट करेगा। टोयोटा हाइल्क्स एक ऑल व्हील ड्राइव पिकअप एसयूवी है और इसमें 4×2 कॉन्फिग्रेशन नहीं रखा गया है। ऑफ रोडिंग के लिए इसमें लो रेंज गियरबॉक्स,फ्रंट एंड रियर इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक्स दिए गए हैं। इसका एप्रोच एंगल 29 डिग्री है तो वहीं डिपार्चर एंगल 26 डिग्री है। इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिलीमीटर है।

टोयोटा इस पिकअप के साथ 3साल/1 लाख किलोमीटर की वॉरन्टी की पेशकश कर रही है। इसके अलावा कस्टमर्स को एक्सटेंडेड वॉरन्टी की पेशकश भी करेगी जो 5साल/2.2 लाख किलोमीटर है।

लाइफस्टाइल पिकअप सेगमेंट में इसका मुकाबला इसुजु डी मैक्स वी क्रॉस से रहेगा जिसकी प्राइस 22.07 लाख रुपये से लेकर 25.60 लाख रुपये के बीच है। एक बार फिर बता दें कि टोयोटा मार्च में Hilux की फाइनल प्राइसिंग से पर्दा उठा देगी

टोयोटा Hilux Pickup से उठा पर्दा : मार्च में सामने आएगी प्राइस, 1 लाख के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू
To Top