टाटा Tiago NRG
कार न्यूज़

भारत में लॉन्च हुई नई टाटा Tiago NRG, 6.57 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

नई टाटा Tiago NRG 2021 मॉडल को 4 स्टार ग्लोबल एनकैप क्रेश रेटिंग दी गई है। ऐसे में ये अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार है। 

टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन टियागो एनआरजी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई कार की शुरूआती प्राइस 6.57 लाख रुपये रखी गई है। इस कार का लुक हैचबैक जैसा ना होकर एसयूवी कारों जैसा रखा गया है जिसमें उंचा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस कार में चार कलर ऑप्शंस:Snow White, Fire Red, Cloudy Grey और Foresta Green की चॉइस दी गई है। 2021 टाटा टियागो एनआरजी के डिजाइन में कंपनी ने कुछ बदलाव भी किए हैं और कुछ अपग्रेडेड ​फीचर्स भी इसमें रखे गए हैं। हालांकि मैकेनिकल पार्ट में टाटा ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।

टाटा Tiago NRG price

इस कार को दों वेरिएंट:XZ+ और XZA+ में पेश किया गया है जिनकी प्राइस कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंटटाटा टियागो एनआरजीटियागो रेगुलर प्राइसकीमत में अंतर
XZ+Rs 6.57 lakhRs 6.34 lakh+23,000 रुपये
XZA+Rs 7.09 lakhRs 6.86 lakh+ 23,000 रुपये

टाटा Tiago NRG के दोनों वेरिएंट्स और टियागो के रेगुलर वेरिएंट्स के बीच में कीमत का अंतर मात्र 23000 रुपये रखा गया है और इस अंतर पर आपको टियागो एनआरजी में क्या मिलेगा खास ये आप जानेंगे आगे:

टाटा Tiago NRG 2021 में आर्मर्ड फ्रंट क्लैडिंग,15-इंच ड्यूल-टोन व्हील्स, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स के साथ इनफिनिटी ब्लैक रूफ, मस्कुलर टेलगेट फिनिश और स्टेन स्किड प्लेट्स के साथ रग्ड रियर क्लैडिंग जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका केबिन नई चारकोल ब्लैक इंटीरियर थीम पर बेस्ड है जहां डेको स्टिच के साथ नई फैब्रिक सीट्स और बॉडी कलर्ड साइड एयर वेंट्स एवं गियर सराउंड कलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।

2021 Tata Tiago NRG Interior

नई टाटा टियागो एनआरजी में हरमन कंपनी का एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्टेड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोफोल्ड ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं वहीं इसमें 15 इंच हायपरस्टाइल व्हील्स टॉप वेरिएंट्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

नई टाटा टियागो एनआरजी 2021 मॉडल को 4 स्टार ग्लोबल एनकैप क्रेश रेटिंग दी गई है। ऐसे में ये अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार है। सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और सीएससी (कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल), डिफॉगर और रियर स्मार्ट वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जैसा कि पहले भी हमनें आपको बताया कि टाटा ने टियागो के इस ज्यादा स्पोर्टी वर्जन के मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर,3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

भारत में लॉन्च हुई नई टाटा Tiago NRG, 6.57 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
To Top