कार न्यूज़

नई होंडा सिविक होगी ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस; जानें भारत में कब होगी लॉन्च

New Honda Civic 2017 India

नई होंडा सिविक में एक 1.6-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन होगा और इसी इंजन का इस्तेमाल होंडा HRV और 2018 होंडा CRV में भी किया जाएगा.

जापान की मशहूर कंपनी होंडा भारत में अपने प्रीमियम कार सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मज़बूत करने के लिए होंडा सिविक को उतारने की तैयारी कर रही है. सिविक को पसंद करने वाले लोग एक लिए ये खुशखबरी है. खबर है कि कंपनी नई होंडा सिविक को साल 2019 तक भारत में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी होंडा HRV 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी और नई CRV 7-सीटर एसयूवी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई होंडा सिविक को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया जा सकता है.

होंडा सिविक के इस अपडेटेड मॉडल की टेस्टिंग बीते कई दिनों से की जा रही है. सिविक फेसलिफ्ट का व्हीलबेस 2,700mm है। इस कार को नए चैसि पर डिजाइन किया गया है और इसकी केबिन में हाई-क्वालिटी मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. कार में कई नए कनेक्टिविटी फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. पढ़ें – होंडा ने लॉन्च किया City, Amazeऔर WR-V का स्पेशल एडिशन, जानें खासियत

होंडा सिविक पहली बार डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इस कार का पिछला जेनेरेशन सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध था. ये एक 1.6-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन होगा और इसी इंजन का इस्तेमाल होंडा HRV और होंडा CRV में भी किया जाएगा. इस इंजन को कंपनी के टापूकरा प्लांट में तैयार किया जाएगा. ये इंजन 118 बीएचपी का पावर और 300Nm का टॉर्क देगा। पढ़ें – नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ होगी पहले से ज्यादा प्रीमियम, जानें खास बातें

नई होंडा सिविक में एलईडी हेडलैंप, फ्रंट फ़ॉग लैंप, एलईडी ब्लिंकर्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा और स्मार्ट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

नई होंडा सिविक के पेट्रोल वर्जन में 1.8-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा होगा. ये इंजन 139 बीएचपी का पावर और 174Nm का टॉर्क देता है. खबर ये भी है कि इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी उतारा जा सकता है और ये इंजन 170 बीएचपी का पावर और 220Nm का टॉर्क देगा.

नई होंडा सिविक की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. इस कार का भारत में सीधा मुकाबला टोयोटा कोरोला, ह्युंडई इलैंट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा

Most Popular

To Top