कार न्यूज़

फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया 2017 वेंटो हाईलाइन प्लस वेरिएंट

2017 फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस

2017 फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस की कीमत 10.84 लाख से 13.45 लाख के बीच रखी गई है.

फॉक्सवैगन इंडिया ने वेंटो का हाईलाइन प्लस वेरिएंट भारत में लॉन्च किया. 2017 फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस  10.84 लाख रूपये (एक्सशोरूम, मुम्बई) की शुरुवाती कीमत पर उपलब्ध है. हाईलाइन प्लस में आपको हर उस वैरिएंट का इंजन मिलेगा जो वेंटो के साथ पहले से था. इसके अंतर्गत 1.2 लीटर TSI पेट्रोल, 1.6 लीटर MPI पेट्रोल और 1.5 लीटर TDI डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. पढ़े – फॉक्सवैगन टिगुआन मई में होगी लॉन्च, जानिए क्या हैं खासियतें

2017 फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस की कीमत

वेरिएंट  एक्स-शोरूम, मुम्बई 
हाईलाइन प्लस 1.6 पेट्रोल MT 10.84 लाख रूपये
हाईलाइन प्लस 1.5 TDI MT 12.20 लाख रूपये
हाईलाइन प्लस 1.2 TSI DSG AT 12.06 लाख रूपये
हाईलाइन प्लस 1.5 TDI DSG AT 13.43 लाख रूपये

2017 Volkswagen Vento Highline Plus rear

2017 फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस के फ़ीचर्स

फॉक्सवैगन की इस कार में यदि फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी ने कई नए फीचर दिए हैं, इसमें खासतौर पर एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और रीयर व्यू कैमरा दिया गया है. इसके अलावा विंग मिरर पर इंडीकेटर, 3डी एफेक्ट वाले टेल लैंप्स और जिर्कोनिया एलॉय व्हील भी जोड़े गए हैं जो काफी दमदार हैं .

2017 फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस का इंजन

मैनुअल गियर के साथ वेंटो हाईलाइन प्लस की कीमत 10.84 लाख से शुरू होती है और 12.20 लाख तक अधिकतम में है जबकि अगर आप आॅटोमैटिक वर्जन की ओर बढ़ेंगे तो 1.2 टीएसआई इंजन के साथ 12.06 लाख में मिलेगा जबकि 1.5 टीडीआई इंजन के साथ यह 13.45 लाख में मिलेगा. पढ़े – फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई हो सकती है भारत में लॉन्च

2017 Volkswagen Vento Highline Plus 2

ये है ​खास

– फॉक्सवैगन ने इसके अलावा केबिन के अंदर पीछे के पैसेंजर्स के लिए भी एसी का आॅप्शन दिया गया है.

– साथ ही आॅटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, आॅटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर और कूल्ड ग्लव बॉक्स की सुविधा भी दी गई है. कार का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है और उम्मीद है कि लोगों को जरूर पसंद आएगा।

– लॉन्चिंग के दौरान फोक्सवैगन के प्रबंध निदेशक थेरीट लेसपिऑक ने बाताया कि वेंटो भारत में फोक्सवैगन की सफल कारों में से एक है. हमें वेंटो हाईलाइन प्लस को लॉन्च करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. कार शानदार डिजाइन और बेहतरीन सेफ्टी फीचर से लैस है. हम इस कार को युवाओं की पसंदीदा कार बनाना चाहते हैं.

Most Popular

To Top