बाइक न्यूज़

भारत में लॉन्च हुई 2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस, कीमत 8.5 लाख रुपये

2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस

2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपये रखी गई है।

बाइक लवर्स के लिए ट्रायंफ अपनी नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल 765 भारत में लॉन्च हो गई है। नई स्ट्रीट ट्रिपल तीन मॉडल्स में लॉन्च की जाएंगी जिसमें S, R और RS शामिल है। सबसे पहले S को लॉन्च किया गया है। 2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपये रखी गई है। वैसे कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक कंपनी के डीलरशिप पर जाकर इस बाइक की बुकिंग 1 लाख रुपये देकर करा सकते हैं। कंपनी इसे तीन वेरिएंट S, R और RS में लॉन्च करेगी। S वेरिएंट कंपनी का एंट्री लेवल वर्जन है।

शानदार फीचर
2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस के मुख्य फीचर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी शामिल है। इसके अलावा बाइक में दो राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जिसे रोड और रेन नाम दिया गया है। इन पांचों मोड्स को कंट्रोल करने के लिए TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन लगाया गया है।

2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस तस्वीरें 

दमदार स्टाइल
2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस की स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। 2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस में नया इंजन कवर और रेडिएटर गार्ड्स लगाए गए जो इसके अपियरेंस को और निखार रहे हैं। इसके अलावा बाइक में स्प्लिट स्टेप अप सीट लगाई गई है जो इसे स्पोर्टी टच दे रही है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, गियर पॉजिशन इंडीकेटर, LED हैडलैंप्स और क्विक शिफ्टर्स दिए गए हैं।

इंजन
2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस में 765 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 111 बीएचपी का पावर और 73Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन में 80 नए पार्ट्स लगाए गए हैं। कंपनी ने बाइक को काफी पावरफुल बनाया है

इससे होगा मुकाबला
2017 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस का भारतीय बाज़ार में मुकाबला कावासाकी ज़ेड900 और जल्द लॉन्च होने वाली डुकाटी मॉन्सटर 797 से होगा।

Most Popular

To Top