बाइक न्यूज़

MV अगुस्ता ब्रुटेल 800 लॉन्च, कीमत 15.59 लाख रुपए

MV अगुस्ता ब्रुटेल 800

MV अगुस्ता ब्रुटेल 800 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला कावासाकी ज़ेड800, डुकाटी मॉन्सटर 821 और ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल से है।

अगर आपको भी नयी-नयी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने और चलाने का शौक है तो यह खबर ।आपको खुश कर देगी। इटली की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी MV अगुस्ता ने भारतीय बाज़ार में नई ब्रुटेल 800 बाइक को लॉन्च कर दिया है। MV अगुस्ता ब्रुटेल 800 की कीमत 15.59 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। MV अगुस्ता की इस साल लॉन्च होने वाली बाइक्स का ये सबसे पावरफुल और आईकॉनिक मॉडल है। ब्रुटेल 800 नए अवतार में आई है और जिसमे कई बड़े अपडेट्स किए गए हैं।

बता दें कि MV अगुस्ता के भारतीय प्रतिनिधी मोटोरोयेल इस बाइक को ग्राहकों के लिए इंपोर्ट कर रहे हैं। कंपनी इस बाइक को सेमी-नॉक्ड डाउन युनिट में बेचेगी, ऐसे में इस बाइक पर लगने वाले टैक्स भी कम हो गए हैं। बाइक की डिलिवरी अगस्त से शुरू की जाएगी। इस बाइक को सबसे पहले EICMA 2015 में शोकेस किया गया था। कंपनी ने बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और इसे 4 से 5 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।

MV अगुस्ता ब्रुटेल 800 की फीचर डिटेल्स
MV अगुस्ता फिलहाल भारत में ब्रुटेल 1090 और ब्रुटाले 1090 आरआर की बिक्री कर रही है। ब्रुटाले 800 को SKD (सेमी-नॉक्ड डाउन) के ज़रिए भारत लाया जाएगा। पिछले मॉडल से तुलना करें तो नई ब्रुटेल 800 में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें नया फ्यूल टैंक और एग्ज़हॉस्ट, फुल-एलईडी हेडलैंप और टेललैंप शामिल है। नई ब्रुटेल 800 पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश है। ब्रुटेल 800 में कंपनी ने राइड असिस्टेंस सॉफ्टवेयर दिया गया है जिसे मोटर व्हीकल इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम कहा जा रहा है।

ये है खास
यह सिस्टम 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 3-लेवल ABS और एडजस्टेबल राइडिंग मोड्स का कॉम्बिनेशन है। बाइक में स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर दिया गया है। इसके साथ ही ब्रुटेल 800 में एलईडी डीआरएल जैसे कई और हाईटैक फीचर्स दिए गए हैं। अपने रेंज की बाकी बाइक्स से ब्रुटेल 800 लगभग 7 लाख रुपये महंगी है।

MV अगुस्ता ब्रुटेल 800 का इंजन
MV अगुस्ता ने अपनी इस बाइक में 798 cc का 3 सिलेंडर वाला इनलाइन इंजन दिया है। यह इंजन काफी सारे अपडेट्स के साथ आया है जिसमें, नए इंटेक्स, एग्ज़्हॉस्ट काम्स, नया पिस्टन और टॉर्क को बेहतर बनाने वाला सिस्टम लगाया गया है। यह इंजन 109 bhp पावर के साथ 83 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जो पिछले इंजन के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने बताया की 4000 rpm पर यह इंजन 80 प्रतिशत तक टॉर्क जनरेट कर लेता है, वहीं 7600 rpm पर ये इंजन पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इनसे होगी टक्कर
MV अगुस्ता ब्रुटेल 800 बाइक का भारतीय बाज़ार में मुकाबला कावासाकी ज़ेड800, डुकाटी मॉन्सटर 821 और ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल से है।

Most Popular

To Top