कार न्यूज़

हुंडई वेरना 2017 की भारत में लॉन्चिंग अगस्त में, जानिए क्या होगा ख़ास

नई 2017 हुंडई वेरना

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई वेरना 2017 मॉडल अगस्त में पेश होगी।

जानी मानी कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने चीन में पिछले साल अपना नेक्स्ट जेन मॉडल वेरना लॉन्च किया था। हुंडई मोटर कंपनी अब इसे दूसरे देशों में लॉन्च करेगी। इसके तहत यह पहले भारत में लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई वेरना 2017 मॉडल अगस्त में पेश होगी। फेसलिफ्टेड वेरना हुंडई के चेन्नई के प्रोडक्शन प्लांट में तैयार की जाएगी।

ये हैं खासियतें

– इसकी खूबियों की बात करें तो यह कंपनी के फ्लूइडिक स्कल्पचर 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड है। इस सेडान मॉडल में गिल्स क्रोम लाइन देखने को मिलेगी। इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैंप डे-टाइम रनिंग एलईडी के साथ मौजूद हैं। साथ ही इसका फ्रंट बंपर नया लुक लिए है।

– स्टाइलिंग पर गौर करें तो इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। रियर सेक्शन में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट, बूट लिप स्पॉयलर और रिवेम्प्ड बंपर जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।

– हुंडई वेरना 2017 पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में उपलब्ध होगी। इसके1.4 लीटर पेट्रोल इंजन की ताकत 106 बीएचपी और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन की ताकत 121 बीएचपी है।

– इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन की ताकत 89 बीएचपी और 1.6 लीटर डीजन इंजन की ताकत 126 बीएचपी है। दोनों इंजन 5-स्पीड और 6 स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे।

– पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी मार्केट में मौजूद होंगे।

– इंटीरियर को देखें तो इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ मौजूद होगा।

– हुंडई वेरना के सेफ्टी फीचर में एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी खूबी शामिल हैं।

Most Popular

To Top