बाइक न्यूज़

होन्डा ने CB हॉर्नेट के दो नए कलर वैरिएंट पेश किए, डिलीवरी इसी महीने से

2017 होन्डा CB हॉर्नेट 160R

2017 होन्डा CB हॉर्नेट 160R में 15.6 बीएचपी, 162.71 सीसी का पावर, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है.

होन्डा 2व्हीलर इंडिया देश में 2017 होन्डा CB हॉर्नेट 160R लॉन्च कर चुकी है. इसकी एक्सशोरूम प्राइस दिल्ली के हिसाब से 82,095 रुपये है. होन्डा का ये नया मॉडल बीएस4 मानकों के अनुरूप है और इसमें आॅटो हेडलाइट आॅन का फंक्शन भी है.

स्ट्रीटफाइटर इस बाइक की बुकिंग मात्र 5000 रुपये में पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि इस बाइक की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी. अब नई खबर ये है कि कंपनी ने हॉर्नेट 160R के दो नए कलर वैरिएंट भी पेश किए हैं. इसमें एक कलर है एथलेटिक ब्लू मेटेलिक और दूसरा है स्पोर्ट्स रेड. इसके अलावा स्ट्राइकिंग ग्रीन और मार्स आॅरेंज कलर पहले ही कंपनी पेश कर चुकी है. पढ़े – भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है होन्डा Scoopy

हॉर्नेट 160R बाइक के फीचर काफी स्टाइलिंग और स्पोर्टी हैं. कंपनी ने इस बाइक को सबसे पहले होन्डा रेवफेस्ट में पिछले साल अगस्त में पेश किया था. इस बाइक का मेन मुकाबला यामाहा FZ वर्जन 2.0 और सुजुकी जिक्सर 160 से होगा.

Honda CB Hornet 160R special edition

सीबी हॉर्नेट में 162.71 सीसी का पावर, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है जिससे 15.6 बीएचपी का पावर और 14.76एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है. इंजन को 5 स्पीड गेयर बॉक्स से जोड़ा गया है. जानें – क्या खास है होन्डा XRE 300 में 

2017 होन्डा सीबी हॉर्नेट 160आर की भारत में कीमत

 वेरिएंट  कीमत, एक्सशोरूम दिल्ली
सीबी हॉर्नेट 160आर एसटीडी 82,095 रुपये
सीबी हॉर्नेट 160आर सीबीएस 86,595 रुपये

2017 होन्डा CB हॉर्नेट 160R की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा का दावा कंपनी कर रही है. जबकि माइलेज की बात करें तो 59 किमी प्रति घंटा तक हो सकता है. फीचर्स के तौर पर 2017 होंडा CB होर्नेट 160R में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, 140 सेक्शन रियर टायर, X शेप्ड LED टेललैंप और रियर में CBS ट्रिम के लिए ऑप्शनल पेटल डिस्क लगाई गई है.

Most Popular

To Top