बजाज

2017 बजाज पल्सर 150 हुई भारत में लॉन्च, कीमत 73,513 रुपये

2017 बजाज पल्सर 150

2017 बजाज पल्सर 150 में 149सीसी, 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 14.8 बीएचपी का पावर और 12.5Nm का टॉर्क देता है।

बजाज ऑटो ने 2017 पल्सर रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है, और नए मॉडल्स कंपनी की सभी डीलरशिप्स पर पहुँच गए हैं।  2017 बजाज पल्सर 150 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 73,513 रुपये रखी गई है। इस बार बाइक को नया डुअल-टोन कलर स्कीम और मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा बाइक में अब BSIV इंजन भी लगा होगा।

हालांकि, बजाज ने अभी तक बाइक में किए गए अपग्रेड के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि बाइक का इंजन पहले से ज्यादा रिफाइन है। बाइक में 149सीसी, 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो  14.8 बीएचपी का पावर और 12.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक के क्लच को भी मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा हल्का बनाया गया है।

नई 2017 बजाज पल्सर 150

नई 2017 पल्सर में नया बॉडी ग्राफिक्स, बेहतर सीट कुशन, नया सायलेंसर इत्यादि जैसे बदलाव किए गए हैं। बाइक में 240mm डिस्क और 130mm ड्रम ब्रेक लगा होगा। बाइक की लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 755mm, ऊंचाई 1060mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।

जैसा की हमने पहले बताया, कंपनी ने 2017 पल्सर 150 के साथ, 180 और 220 डीटीएस-आई मॉडल्स को भी अपग्रेड किया है। नई बजाज पल्सर 180 और 220 की कीमत क्रमशः 79,545 और 91,201 रुपये रखी गई है।

Most Popular

To Top