Upcoming New Cars Diwali 2022
कार न्यूज़

इस साल दिवाली से पहले बाजार में उतरेंगी ये 10 नई कारें, सबकी डीटेल्स यहां देखिए

पिछले साल के मुकाबले ये साल न्यू कार लॉन्चिंग के मामले में काफी शानदार गुजरने वाला है। इस साल अलग अलग सेगमेंट से कई नई कारें लॉन्च की जाएंगी। बीते 4 महीनों में ही हमनें य​हां अर्टिगा, एक्सएल6, क्रेटा नाइट एडिशन, अल्ट्रोज़ डीसीटी जैसी बड़ी प्रोडक्ट्स लॉन्चिंग देख्री है। अब आने वाले महीनों यानी दिवाली का त्यौहार आने से पहले देश की टॉप 7 कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपनी ओर से नए नए मॉडल्स को लॉन्च करेगी। यदि आपका इस साल दिवाली तक कोई नई कार लेने का प्लान है तो यहां देखिए इन अपकमिंग नई कारों की पूरी डीटेल:

मारुति BREZZA न्यू जनरेशन मॉडल

2022 Maruti Brezza Styling Changes

मई 2022 तक मारुति अपनी ब्रेजा एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। इस बार ये कार केवल Maruti Brezza नाम से लॉन्च की जाएगी जिसमें ये ‘Vitara’ नाम हटा दिया जाएगा। इस कार के एक्सटी​रियर से लेकर इंटीरियर और यहां तक के मैकेनिकल पार्ट्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), वायरलेस फोन चार्जिंग और बड़ा, अपडेटेड 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 2022 ब्रेजा एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नया 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जाएंगे। इस बार कंपनी इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम शायद नहीं देगी। 

मारुति/टोयोटा मिड साइज एसयूवी

New Maruti Compact SUV

इस साल दिवाली से पहले मारुति और टोयोटा अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत तैयार की जा रही मिड साइज एसयूवी कार को लॉन्च करेगी। एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस कार का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ये कार टोयोटा के कर्नाटका स्थित बिदाड़ी प्लांट में तैयार की जाएगी जो इसका प्रोडक्शन हब भी बनेगा। ये कार टोयोटा के TNGA-B प्लेटफॉर्म के इंडियन वर्जन पर तैयार की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नई मारुति टोयोटा एसयूवी में दो तरह के पेट्रो्ल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें से एक में माइल्ड हाइब्रिड और दूसरे में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। 

नई हुंडई VENUE

2022 हुंडई Venue

मई 2022 तक हुंडई अपनी वेन्यु एसयूवी कार के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ही केवल अपडेट्स नजर आएंगे। वहीं मैकेनिकल पार्ट पर इसे अपडेट नहीं मिलेगा। 2022 हुंडई वेन्यु में न्यू जनरेशन ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड पैरामीट्रिक ग्रिल,रेक्टेंगुलर शेप्ड हेडलैंप्स,नए अलॉय व्हील्स,नई फॉक्स स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड रियर बंपर और L- शेप्ड टेललैंप्स के साथ नया टेलगेट जैसे फीचर्स एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हुंडई की BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अपडेटेड वर्जन दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट मॉडल के साथ साथ कंपनी इस स्पोर्टी डिजाइन एमिलमेंट्स और सस्पेंशन सेटअप वाला  N-Line वेरिएंट भी पेश करेगी। 

नई हुंडई CRETA

2023 Hyundai Creta facelift

भारत में वेन्यु फेसलिफ्ट मॉडल के बाद हुंडई की ओर से सबसे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर क्रेटा एसयूवी का अपडेटेड मॉडल सामने आएगा। क्रेटा 2022 के डिजाइन में कुछ प्रमुख बदलाव नजर आएंगे और इसमें कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट प्रोफाइल में इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ  ‘Parametric Jewel’ ग्रिल दी जाएगी। इसमें मेन हेडलैंप यूनिट को बंपर के लोअर पार्ट पर पोजिशन किया जाएगा। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंडियन वर्जन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा नई क्रेटा में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया जाएगा। नई क्रेटा में इसबार एडीएएस का फीचर भी पेश किया जा सकता है जिसके तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शंस मिलेंगे। इस कार के मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। इन इंजन के साथ मौजूदा मॉडल वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे जाएंगे।

नई टाटा NEXON EV

Tata Nexon EV Dark Edition Grille

इस साल टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार का नया लॉन्ग रेंज वर्जन भी एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आएगा। इस सब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और 6.6 केडब्ल्यू का एसी चार्जर दिया जाएगा। इसका पावर आउटपुट 136 पीएस का होगा और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर तक की होगी। इसके अलावा पहले की तरह इसमें 30.3 केडब्ल्यू के बैट्री पैक का ऑप्शन भी दिया जाएगा। नई नेक्सन ईवी के एक्सटीरियर में नए अलॉय व्हील्स जैसे कुछ बदलाव नजर आएंगे। फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

न्यू जनरेशन महिंद्रा SCORPIO

New Mahindra Scorpio Spied front

महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल को दिवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को जून में शोकेस किया जा सकता है जिसके बाद सितंबर या अक्टूबर तक इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का डिजाइन पहले से काफी बेहतर होगा और ये काफी फीचर पैक्ड और पावरफुल कार साबित होगी। इसके अलावा मौजूद मॉडल के मुकाबले इसका साइज भी काफी बड़ा होगा। जनरेशन अपडेट मिलने के साथ ही इसमें फॉरवर्ड फेसिंग थर्ड रो सीट्स दी जाएंगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है जिनके आउटपुट क्रमश: 130बीएचपी/160बीएचपी और 155बीएचपी होगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके टॉप वेरिएंट्स में 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम,ड्राइव मोड्स और टैरेन मोड्स दिए जाएंगे।

किआ EV6

Kia EV6 Electric Crossover India

अपकमिंग किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार की ऑफिशियल बुकिंग 26 मई 2022 से शुरू की जाएगी। इस कार को अगस्त 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। ये कार केवल सिंगल डीलर के जरिए देश के केवल 5 मेट्रो सिटीज़ में बेची जाएगी। इसकी कीमत 55 से 60 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसे जीटी लाइन वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें 77.4 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और ड्युअल इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। नई किआ ईवी6 में 12.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओटीए अपडेट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

होंडा CITY E:HEV

Honda City eHEV hybrid India

मई 2022 में होंडा अपनी सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल को पेश करेगी। इस कार प्रोडक्शन राजस्थान के टपुकड़ा प्लांट में शुरू किया जा चुका है। होंडा सिटी City e:HEV  में दिए जाने वाले सिस्टम  के तहत अटकिंसन साइकिल 1.5 लीटर 4 सिलेंडर इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 98 बीएचपी और 127 एनएम है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 109 बीएचपी और 253 एनएम है। इसमें दी गई दो इलेक्ट्रिक मोटर में से एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का काम करेगी जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ने के साथ कम पॉल्युशन फैलेगा। वहीं दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर व्हील से कनेक्टेड ट्रेक्शन मोटर का काम करेगी जो व्हील्स को स्पिन करने में मदद करेंगे। होंडा ने इसके माइलेज को लेकर 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया है। इस हाइब्रिड कार में होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी,होंडा कनेक्ट फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच फंक्शनेलिटी और एलेक्सा एवं OK Google इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

जीप Meridian

जीप अपनी 7 सीटर एसयूवी को भारत में शोकेस कर चुकी है। इस कार को जून तक लॉन्च किया जा सकता है जिसके बाद कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। मई 2022 की शुरूआत तक नई मेरेडियन एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि जीप मेरेडियन को हाल ही में ब्राजील के मार्केट में कमांडर एसयूवी के नाम से लॉन्च किया गया है। ये कार Small-Wide 4×4 प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर ही तैयार की गई है जिनपर कंपास और रेनेगेड भी बनती है। इस कार की स्टाइलिंग वैगनियर और ग्रांड चेरोकी से इंस्पायर्ड है और ये 4,769 मिलीमीटर लंबी , 1,859 मिलीमीटर चौड़ी और 1,682 उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2794 मिलीमीटर है। इस नई 7 सीटर एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,इसुजु एमयूएक्स,स्कोडा कोडिएक और अपकमिंग न्यू जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन से रहेगा। इस कार को कंपनी के Small Wide 4×4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर कंपास और रेनेगेड जैसे प्रोडक्ट्स तैयार हो चुके हैं।  इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ  U-Connect 5 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 80 डिग्री तक खुलने वाले डोर्स,वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मेरेडियन 7-सीटर एसयूवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) के साथ साथ  360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, EBD के साथ ABS, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत 60+ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मेरेडियन एसयूवी में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। मेरेडियन में ये इंजन 200 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइव एवं ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के ऑप्शंस रखे गए हैं। साथ ही इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। 

इस साल दिवाली से पहले बाजार में उतरेंगी ये 10 नई कारें, सबकी डीटेल्स यहां देखिए
To Top