Tata Altroz DCT Launch
इसुजू

नए फीचर्स से लैस होगी टाटा Altroz DCT Automatic, जल्द होने जा रही है लॉन्च

टाटा मोटर्स मार्केट में अल्ट्रोज डीसीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर तो इस कार को लॉन्च करने की कोई टाइमलाइन नहीं बताई है। मगर इच्छुक ग्राहक इस कार को 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। टाटा मोटर्स ये बात पहले ही कंफर्म कर चुकी है वो टाटा Altroz DCT में ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन XT, XZ और XZ+ वेरिएंट में देगी। इन सभी वेरिएंट्स 86 बीएचपी की पावर वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और नया ब्लू कलर दिया जाएगा।

कुछ फ्रेश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्ट्रोज के नए डीसीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट में कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें बेजेल सराउंड के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके बेस मॉडल में 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और अब इसके टॉप मॉडल में बड़ी यूनिट दी जाएगी। टाटा Altroz DCT ऑटोमैटिक को डार्क एडिशन में भी पेश किया जाएगा। इसके डिजाइन में कोई बदलाव नजर नहीं आएंगे।

Tata Altroz DCT infotainment

टाटा अल्ट्रोज डीसीटी ऑटोमैटिक का मुकाबला हुंडई आई20 डीसीटी से रहेगा। वहीं ये कार हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी बलेनो एएमटी और फोक्सवैगन पोलो 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। अपने मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत ज्यादा होगी। इस समय टाटा अल्ट्रोज 7 वेरिएंट्स: XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ में उपलब्ध है जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच है।

इसके अलावा टाटा अपनी हैरियर और सफारी के मॉडल लाइनअप में नए पेट्रोल वेरिएंट्स शामिल कर उसे एक्सपेंड करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इन एसयूवी कारों के पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर या 1.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 160 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा हैरियर और सफारी एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम,एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

स्रोत

नए फीचर्स से लैस होगी टाटा Altroz DCT Automatic, जल्द होने जा रही है लॉन्च
To Top