2022 MG ZS EV Prices
इसुजू

MG ZS EV 2022 Model लॉन्च,कीमत 21.99 लाख रुपये से शुरू

एमजी मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक MG ZS EV का 2022 मॉडल लॉन्च कर दिया है। फिलहाल ये मॉडल एक वेरिएंट Exclusive में उपलब्ध रहेगा जिसकी कीमत 25.88 लाख रुपये रखी गई है। जुलाई 2022 में इसके Excite वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। अपडेटेड मॉडल के डिजाइन को पहले से बेहतर किया गया है और इसमें ज्यादा फीचर्स और लंबी रेंज देने वाला बैट्री पैक​ दिया गया है।

2022 MG ZS EV कीमत

वेरिएंटएक्सशोरूम
Excite21.99 लाख रुपये (जुलाई 2022 में लॉन्चिंग)
Exclusive25.88 लाख रुपये
2022 MG ZS EV Launch Date

नई MG ZS EV 2022 में नया 50.3 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जो 143 बीएचपी की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 8.5 सेकंड्स का समय लगेगा। अब एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम हो गई है। इससे पहले इस कार की रेंज 419 किलोमीटर थी। इसमें पहले की तरह फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम,सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मल्टीपल ड्राइव मोड्स दिए गए हैं।

नई ZS EV फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में एस्टर एसयूवी की तरह एलईडी हेडलैंप्स,नए एलईडी डीआरएल, रूफ रेल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। मिड लाइफ अपडेट देने के साथ कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के मॉडल लाइनअप से ब्लू कलर हटा दिया है। अब ये कार रेगुलर रेड और व्हाइट कलर के साथ नए ब्लैक और ग्रे कलर के ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी।

New MG ZS EV 2022

एस्टर एसयूवी की तरह डैशबोर्ड पर नए फॉक्स कार्बन फाइबर ट्रिम और अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसको सबसे बड़ा अपडेट एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के तौर पर हुआ है।

नई एमजी इलेक्ट्रिक एसयूवी में नया EcoTree Challenge फीचर के साथ MG i-Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार सिस्टम दिया गया है। इसके तरह 75 कनेक्टेड कार फीचर्स और 35 हिंग्लिश कमांड के साथ 100 कमांड्स समेत एडवांस्ड वॉइस रिक्गनिशन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार में रेड स्टिचिंग के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टोरेज के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पीएम 2.5 फिल्टर, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स ​भी दिए गए हैं।

2022 MG ZS EV Facelift

नई 2022 MG ZS EV हाइलाइटेड फीचर्स

रेंज – एक बार चार्ज करने पर 461 किमी
50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक
फुल एलईडी हेडलैम्प्स
एलईडी टेललैंप
लेदर लेयर्ड डैशबोर्ड
7 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
10.1-इंच एचडी टचस्क्रीन
75+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आई-स्मार्ट
डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ
पीएम 2.5 फिल्टर के साथ ऑटो एसी
रियर ड्राइव असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा
हिल डिसेंट कंट्रोल
6 एयरबैग
लेन चेंज असिस्ट
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
ई शील्ड – 5 साल रोड साइड असिस्टेंस,8 साल तक की 1,50,000 किलोमीटर बैट्री वॉरन्टी,5 लेबर फ्री सर्विस,5 साल तक की अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरन्टी

MG ZS EV 2022 Model लॉन्च,कीमत 21.99 लाख रुपये से शुरू
To Top