Mahindra Thar 4 Star Rating
ऑटो इंडस्ट्री

ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी कारें, टाटा के 2 और महिंद्रा के 3 मॉडल्स हैं शामिल

स्टाइलिश होने के साथ साथ सेफ्टी के हर मोर्चे पर अव्वल है ये मेड इन इंडिया एसयूवी कारें

अपने Safer Cars for India के तहत ग्लोबन कई सेगमेंट की कारों को सेफ्टी के मोर्चे पर परखती है। आज भारत में कार सेफ्टी को लेकर लोगों में काफी सजगता आई है। ऐसे में ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट के नतीजे ग्राहकों के कार खरीदने के फैसले को भी प्रभावित कर सकते हैं। कस्टमर्स अच्छे डिजाइन वाली एडवांस्ड सेफ्टी फीचर से लैस कारें खरीदना पसंद करते हैं। हमनें यहां 5 ऐसी एसयूवी कारों (India’s Top SUVs With 5 Star Global NCAP Rating )की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस लिस्ट मेंं दो टाटा के और 3 महिंद्रा के मॉडल्स शामिल हैं। तो चलिए डालते है इन कारों की पूरी सेफ्टी डीटेल्स पर एक नजर:

टाटा PUNCH

Tata Punch Side Body Test

अक्टूबर 2021 में टाटा की मिनी एसयूवी का ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट किया गया था। इस कार एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी में पूरे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी कैटेगरी में 4 स्टार मिले थे। एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में इसे 17 में से 16.45 पॉइन्ट्स दिए गए जबकि चाइल्ड सेफ्टी कैटेगरी में इसे 49 में से 40.89 पॉइन्ट्स मिले। इस एसयूवी में डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक स्वे कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हाई स्पीड अलर्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा NEXON

Nexon Global NCAP

टाटा नेक्सॉन देश की पहली 5 स्टार ग्लोबल एनकैप रेटिंग वाली कार बनी। टेस्ट किए मॉडल में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर का फीचर दिया गया था। इस फीचर के रहते ये UN95 साइड इंपेक्ट प्रोटेक्शन और साइड इंपेक्ट टेस्ट जैसी परीक्षा में पास हुई। एडल्ट पैसेंजर कैटेगरी में इसे 17 में से 16.06 पॉइन्ट्स ​दिए गए जबकि जबकि इसमें 18 महीने के बच्चे की डमी को जब रखा गया तो वो उसे अच्छी प्रोटेक्शन मिली। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड रेस्ट्रेंट और आईएसओफिक्स एंकरेज ​जैसे फीचर दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV300

Mahindra XUV300 Crash Test

महिंद्रा एक्सयूवी300 देश की तीसरी ऐसी मेड इन इंडिया कार है जिसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई। एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में इस कार को 5 स्टार रेटिंग जबकि चाइल्ड पैसेंजर कैटेगरी में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसके बॉडी स्ट्रक्चर और फुटवेल एरिया को भी स्टेबल पाया गया। इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, ऑल डिस्क ब्रेक और एक पैसेंजर एयरबैग डीएक्टिवेशन स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700

New Mahindra XUV700 GNCAP 5 stars

पिछले साल लॉन्च हुई नई महिंद्रा एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनकैप से एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5 स्टार जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई। इस एसयूवी में डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और आईएसओफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके बॉडीशेल और फुटवेल एरिया को स्टेबल बताया जा चुका है। 

महिंद्रा THAR

नवंबर 2020 में ग्लोबल एनकैप ने नई महिंद्रा थार का क्रैश टेस्ट किया था। ये भारत की सबसे सेफ ऑफ रोड एसयूवी है। टेस्ट किए मॉडल में बेेसिक सेफ्टी फीचर्स ही दिए गए थे बावजूद इसे अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली। एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी में इसे 17 में से 12.52 पॉइन्ट्स और चाइल्ड सेफ्टी कैटेगरी में 49 में से 41.11 पॉइन्ट्स दिए गए थे। 

ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी कारें, टाटा के 2 और महिंद्रा के 3 मॉडल्स हैं शामिल
To Top