कार न्यूज़

लेक्सस LX 450-D एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 2.32 करोड़ रुपए

लेक्सस LX 450-D

लेक्सस LX 450-D एसयूवी में 4.5 लीटर वी-8 डीजन इंजन दिया गया है।

लेक्सस ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी मॉडल LX 450-D की कीमत अनाउंस कर दी है। भारत में इसकी कीमत 2.32 करोड़ रुपए (एक्सशोरूम प्राइस) बताई गई है। लेक्सस LX 450-D को कड़ी चुनौती लैंड रोवर रेंज रोवर से मिलेगी, दोनों काफी हद तक एक जैसी खूबियां हैं।

– इस साल आई लेक्सस LX 450-D की बुकिंग ओपन कर दी गई है। यह लक्जरी मॉडल स्टाइलिंग के मामले में काफी आकर्षक है। कंपनी ने स्टाइलिंग और ग्रिल पर काफी फोकस किया है जो खरीदार को पसंद आएगी। इसमें फुल एलईडी हैडलैंप्स और फ्लेर्ड व्हील आर्च का प्रयोग किया गया है। पढ़े – लेक्सस ES 300h, RX 450h और LX 450d से जुड़ी सभी बातें 

– केबिन की बात की जाए तो लेक्सस LX 450-D 7 सीटर मॉडल है। केबिन दो कलर टोन में दिखेगा। इसके अलावा इसमें 19 स्पीकर मार्क लेविनसन ऑडियो सिस्टम और 14 सेंसर के साथ ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल दिया गया है। साथ ही आइडियन केबिन टेंप्रेचर, वायरलेस चार्जिंग और हेड्स-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल सीट्स, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन केबिन में देखने को मिलेंगी।

– लेक्सस LX 450-D में मल्टीपल ड्राइविंग मोड, एडजेस्टेबल डिफरेंशियल लॉक्स, टैक्शन कंट्रोल भी दिए गए हैं। इंजन की बात करेंं तो इसमें 4.5 लीटर वी-8 डीजन इंजन दिया गया है। जिसकी ताकत 261 बीएचपी और टॉर्क 50 एनएम है। जो 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। खास बात है कि लेक्सस की इंडिया जो करंट रेंज मौजूद उनमें लेक्सस LX 450-D एकमात्र नॉन-हाइब्रिड व्हीकल है।

Most Popular

To Top