Yamaha Aerox 155 Blue
बाइक न्यूज़

यामाहा Aerox 155 Maxi Scooter भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.29 लाख रुपये

यामाहा Aerox 155 स्कूटर की प्राइस 1,29,000 रुपये रखी है। साथ ही में कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन एयरोएक्स मोटो जीपी भी लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 1,30,500 रुपये रखी गई है।

यामाहा मोटर्स इंडिया ने Aerox 155 मैक्सी स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की प्राइस 1,29,000 रुपये रखी है। साथ ही में कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन Aerox Motogp भी लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 1,30,500 रुपये रखी गई है। कंपनी ने ये स्पेशल मोटो जीपी एडिशन रेसिंग फैंस के लिए ही उतारा है जिसे कंपनी की साइट पर जाकर बुक कराया जा सकता है। 

यामाहा Aerox 155 Price

Aerox 155 फीचर्स

एयरोएक्स भारत में यामाहा का पहला मैक्सी स्कूटर है। इसमें एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स,एलईडी टेललाइट्स,स्पोर्टी और काफी कंफर्टेबल 2 लेवल सीट्स,मोटरसाइकिल जैसे ट्विन शॉक एब्सॉर्बर,140 मिलीमीटर के रियर टायर के साथ बड़े अलॉय व्हील्स,एक्सटर्नल फ्यूल लिड,24.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस,यूएसबी चार्जर के फ्रंट पॉकेट ऑपशनल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस मैक्सी स्कूटर में मल्टी फंक्शनल निगेटिव एलसीडी इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट,​कनेक्शन स्टेटस,मोबाइल बैट्री स्टेटस,फ्यूल कंजप्शन चैक,मेंटेनेंस रिकमेंडेशन,लास्ट पार्किंग पोजिशन,मैलफंक्शन,रेव्स डैशबोर्ड की फंक्शनैलिटी मिलेगी। 

यामाहा Aerox 155 instrument console

यामाहा Aerox 155 इंजन स्पेसिफिकेशन

ये नया 155 सीसी यामाहा स्कूटर 126 किलो का है और इसमें 5.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इस स्कूटर की लंबाई 1980 मिलीमीटर,चौड़ाई 700 मिलीमीटर और उंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस साइज 1350 मिलीमीटर है। इस मैक्सी स्कूटर में वीवीए टेक्नोलॉजी के साथ 155 सीसी एलसी4वी एसओएचसी एफ1 इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच,ऑटोमैटिक स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये इंजन 15 बीएचपी की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। ये भारत में मौजूद दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है और इसकी परफॉर्मेंस बाइक्स जैसी है। 

इस स्कूटर में 2 कलर्स Racing Blue और Grey Vermilion की चॉइस रखी गई है। एसेसरीज के तौर पर इसमें वाइजर विंग्स,ब्रश गार्ड,स्क्रीन,रियर सस्पेंशन,सीट कवर और एलईडी फ्लैशर दिए गए हैं। 

यामाहा Aerox 155 Maxi Scooter भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.29 लाख रुपये
To Top