बाइक न्यूज़

वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपये

वेस्पा 946 एम्पेरियो अरमानी

वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर है। देश के सबसे महंगे स्कूटर का ताज एप्रिलिया एसआरवी 850 एबीएस के नाम है।

पियाजियो इंडिया ने मंगलवार को वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी अरमानी एडिशन और वेस्पा 70वें एनिवर्सिरी एडिशन को भारत में लॉन्च किया। वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 12.04 लाख रुपये और 70वें एनिवर्सरी एडिशन की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 96,500 रुपये रखी गई है।

वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा। ये देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर है। देश के सबसे महंगे स्कूटर का ताज एप्रिलिया एसआरवी 850 एबीएस के नाम है। आपको बता दें कि वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन की झलक 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में पहली बार दिखी थी।

वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी साइड प्रोफाइल

डिजाइन के मामले में ये स्कूटर जियोर्जियो अरमानी से प्रेरित है। वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन को स्टीलप्लेट मोनोकॉक फ्रेम पर बनाया गया है। कुल मिलाकर इस स्कूटर को रेट्रो लुक देने की कोशिश की गई है। स्कूटर का हैंडलबार, रिम्स, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल इत्यादि अल्युमीनियम से बना है। स्कूटर को एक प्रीमियम लुक दिया गया है।

स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, 20/70-12 फ्रंट और 30/70-12 रियर टायर, टेललाइट, इंडिकेटर और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। स्कूटर में एबीएस की सुविधा भी दी गई है ताकि ब्रेकिंग को बेहतर बनाया जा सके। स्कूटर में 125-सीसी, 3-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जिसे इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम और सीवीटी यूनिट से लैस किया गया है।

वेस्पा 70 एनिवर्सरी एडिशन वेस्पा एनिवर्सरी एडिशन

स्कूटर का इंजन 11.7 बीएचपी का पावर और 10.3Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में लगे फ्यूल टैंक की कपैसिटी 8.5-लीटर की है। वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन के साथ ही कंपनी ने VXL की तर्ज पर तैयार एक स्पेशल एडिशन स्कूटर को भी लॉन्च किया। इस स्कूटर में 150-सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 11.6 बीएचपी का पावर और 11.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ सीवीटी यूनिट लगाया गया है। दोनों ही स्कूटर में डार्क लेदर कलर सीट, प्यूटर ग्रे सीट और क्रोम लगा रियर रैक और एक रेट्रो डार्क लेदर बैग लगाया गया है।

Most Popular

To Top