Jeep sub-4 meter SUV rendered
ऑटो इंडस्ट्री

टाटा Nexon को टक्कर देंगी MG, Skoda, Jeep, Maruti की ये अप​कमिंग न्यू कारें

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब इस सेगमेंट में आएंगी और भी शानदार कारें

भारत में टाटा नेक्सन काफी पॉपुलर कार हो चुकी है। इसके पिछले कुछ महीनों से काफी अच्छे बिक्री के आंकड़़े मिल रहे हैं। वहीं सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए अब कई ब्रांड्स इस सेगमेंट में नई कार उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन ब्रांड्स में एमजी,स्कोडा,जीप और मारुति शामिल हैं। हमनें यहां सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होने जा रही अपकमिंग कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

1.एमजी सब-4 मीटर एसयूवी

MG Baojun 510

एमजी मोटर्स भारत में एक सब-4 मीटर एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।  कंपनी अपने गुजरात स्थित प्लांट में प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है। इसके अलावा कंपनी एक नया प्लांट भी खोलने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की ये नई एमजी कार नए प्लांट में तैयार की जाएगी। 

माना जा रहा है कि एमजी यहां Baojun 510 SUV का रीबैज्ड या री इंजीनियर्ड मॉडल उतार सकती है। बता दें कि Baojun 510 4220 मिलीमीटर लंबी कार है जिसे सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के हिसाब से लंबाई में कम किया जाएगा। ये नई एमजी कॉम्पेक्ट एसयूवी 2023 तक लॉन्च की जा सकती है जिसके बाद कंपनी एक एमपीवी और हैचबैक भी उतारेगी। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा,हुंडई वेन्यु,किआ सोनेट,टाटा नेक्सन,फोर्ड इकोस्पोर्ट,महिंद्रा एक्सयूवी300 और टोयोटा अर्बन क्ररुजर से होगा। इसके अलावा ये कार निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को भी कड़ी टक्कर देगी। 

2. स्कोडा कॉम्पेक्ट एसयूवी

Skoda Vision X Concept SUV

फोक्सवैगन ग्ररूप भी इस तेजी से ग्रो कर रहे सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने की प्लानिंग कर रही है। ग्ररुप की नई मिनी एसयूवी को स्कोडा के बैनर तले उतारा जाएगा जो यहां मारुति ब्रेजा,हुंडई वेन्यु,किआ सोनेट और टाटा नेक्सन से होगा। अभी इसे प्रोजेक्ट 2.5 नाम दिया गया है जिसे 2023 तक भारत में उतारा जा सकता है। कंपनी ने इस अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की करीब 50,000 यूनिट्स प्रति वर्ष बेचने का लक्षय रखा है। इस कार का डिजाइन यूरोप में तैयार किया जाएगा मगर ये कार 95 प्रतिशत तक भारत में ही तैयार की जाएगी ताकी इसकी कीमत कम से कम रखी जा सके। ये नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी MQB AO IN प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार की जाएगी जिसपर कुशाक भी तैयार हुई है। इस नई स्कोडा कार में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जाएंगे। 

3.जीप 526 कॉम्पैक्ट एसयूवी

Jeep Compact SUV Rendered

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप भी इंडियन सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने पर विचार कर रही है। ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्ररुप पीएसए के कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जो खुद 90 प्रतिशत मेड इन इंडिया कंपोनेंट्स द्वारा तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार हो रही सिट्रोएन सी3 हैचबैक भी जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी। इस नई जीप एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंंजन दिया जा सकता है जो 100 बीएचपी की पावर डिलीवर करने में सक्षम होगा। 

खास बात ये है कि ये जीप कार सेगमेंट की पहली ऐसी एसयूवी होगी जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा। इस नई कार की प्राइस 10 से 14 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300,मारुति विटारा ब्रेजा और किआ सोनेट से होगा। 

4.नेक्सट जनरेशन विटारा ब्रेजा

New Maruti Vitara Brezza

मारुति ने विटारा ब्रेजा के सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की पूरी तैयारियां कर ली है। इस कार की काफी फोटोज भी अब इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव नजर आएंगे। इसके अलावा नई ब्रेजा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के बजाए 48 वोल्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे ये पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार साबित होगी। इस नई कार में 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस मिलेंगे। 

एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार ये एसयूवी  Maruti Brezza के नाम से मार्केट में आएगी। इसके इंटीरियर में नया फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया सेंटर कंसोल और नया डैशबोर्ड मिलेगा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा नई ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जाएगा। इस कार के टॉप मॉडल्स मे कंपनी फैक्ट्री फिटेड सनरूफ,फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील,वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

टाटा Nexon को टक्कर देंगी MG, Skoda, Jeep, Maruti की ये अप​कमिंग न्यू कारें
To Top