ऑटो इंडस्ट्री

ADAS फीचर्स से लैस होकर आएंगी ये अपकमिंग SUV कारें, देखिए पूरी लिस्ट

Tata Safari ADAS

कार को पूरी तरह से सेफ रखने वाला ये फीचर फिलहाल कुछ ही मास मार्केट कारों में है मौजूद

देश में न्यू जनरेशन एसयूवी कारों में अब सेगमेंट लीडिंग सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाने लगे हैं। इनमें से एक फीचर है एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जो महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी एस्टर जैसी कारों में पेश कर दिया गया है। लोगों के ये फीचर काफी पसंद भी आ रहा है और ये काफी अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है। आने वाले समय में और भी मास मार्केट कारों में एडीएएस फीचर दिया जाने लगेगा। हमनें यहां कुछ अपकमिंग नई एसयूवी कारों और कुछ मौजूद कारों के फेसलिफ्ट मॉडल की एक लिस्ट तैयार की है जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। 

नई हुंडई TUCSON

New Hyundai Tucson India Launch

हुंडई मोटर्स ने अपनी ट्युसॉन एसयूवी के जनरेशन 4 मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कुछ लीक हुई फोटोज़ को देखें तो इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। नई प्लेटफॉर्म पर बन रही नई ट्युसॉन में ब्रांड की नई  “Sensuous Sportiness” डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी। इस सिस्टम के तहत इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार के इंडियन मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। 

जीप MERIDIAN

Jeep Meridian India Launch Date

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप 29 मार्च 2022 के दिन मेरेडियन 7 सीटर एसयूवी के इंडियन वर्जन से पर्दा उठाएगी। ये कंपनी की कंपास एसयूवी पर बेस्ड उसका 3 रूम वर्जन है। जीप मेरेडियन को भारत में मई 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,एमजी ग्लोस्टर और न्यू स्कोडा कोडिएक कार से रहेगा। इस कार में कंपनी का 2.0 लीटर 4 सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो कंपास एसयूवी में भी दिया गया है। हालांकि इसमें ये इंजन 200 बीएचपी के पावर आउटपुट के साथ पेश किया जाएगा। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस एसयूवी कार में कई एडवांस्ड कंफर्ट फीचर्स के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। इस सिस्टम के तहत इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,अडेप्टिव क्रुज कंट्रोल,लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

टाटा SAFARI/HARRIER

Tata Harrier Dark Edition

टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर एसयूवी के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है। इन नए मॉडल्स में कुछ नए फीचर्स के साथ साथ कॉस्मैटिक अपडेट्स और नया पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मेनस्ट्रीम फीचर के तौर पर पेश हो रहा एडीएएस भी इन दोनों एसयूवी कारों में पेश किया जा सकता है। इसके तहत  इनमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

हुंडई CRETA FACELIFT/ALCAZAR

हुंडई क्रेटा 2022 leaked

हुंडई 2022 के आखिर तक अपने प्रीमियम मॉडल लाइनअप में शामिल कारों को एडीएएस फीचर से लैस कर देगी। ट्यूसॉन 2022 के बाद हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और अल्कजार जैसी कारों में लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट का फीचर दिया जाएगा। इस सिस्टम के तहत इन कारों में ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। एडीएएस के अलावा हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और अल्कजार में 6 एयरबैग, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रखे जाएंगे। 

सुजुकी टोयोटा एसयूवी

Maruti-toyota mid-sized SUV rear Spied

सुजुकी और टोयोटा अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,एमजी एस्टर की टक्कर में एक नई मिड साइज एसयूवी कार लॉन्च करेगी। इस नई एसयूवी कार में मॉर्डन डे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एडीएएस और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जाएगा। इन एसयूवी कारों में ऑटोनॉमस लेवल 2 फंक्शन दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्राइवर ड्राउजीनेस सिस्टम, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन चेंज असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ मोटर्स भी अपनी सेल्टोस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इस कार को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कुछ लेटेस्ट फोटोज़ के जरिए ये बात कंफर्म हुई है कि सेल्टोस फेसलिफ्ट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। लीक हुई फोटोज़ में इस कार के फ्रंट में एडीएएस का फीचर नजर आया था। इस कार में इस सिस्टम के तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 

एमजी हेक्टर

MG Hector Panoramic Sunroof

एमजी मोटर इंडिया देश की पहली कंपनी थी जिसने सबसे पहले ये फीचर यहां पेश किया था। ग्लोस्ट और एस्टर में एडीएएस का फीचर पेश करने के बाद एमजी अपनी हेक्टर एसयूवी में भी ये फीचर देकर इसे अपडेट करेगी। नई हेक्टर एसयूवी में एडीएएस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर दिया जाएगा। इस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रुज कंट्रोल,360 डिग्री कैमरा,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

To Top