जीप Commander Meridian
इसुजू

भारत में अगले साल लॉन्च होंगे ये स्पेशियस 8 नए Family Car Models, देखिए पूरी लिस्ट

अपनी प्रेक्टिकेलिटी और स्पेशियस केबिन के रहते भारत में एसयूवी कारें काफी पॉपुलर हो चली हैं। नतीजतन पिछले कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट को काफी ग्रोथ भी मिलने लगी है। ऐसे में ग्रोथ को देखते हुए कई कार मैन्युफैक्चरर्स देश में एसयूवी मॉडल लाइनअप को एक्सपेंड करने में जुट गए हैं। अपने यहां देश में लॉन्च होने जा रही अपकमिंग 7 सीटर कारों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें 2022 में लॉन्च किया जाएगा। देखिए इस लिस्ट में आपके लिए कौनसी कार रहेगी खास:

टोयोटा RUMION

Toyota Rumion MPV

टोयोटा की ओर से साउथ अफ्रीकन मार्केट के लिए टोयोटा रुमियन नाम से एक 7 सीटर एमपीवी कार तैयार की जा रही है। यही नाम कंपनी ने भारत में भी ट्रेडमार्क कराया है। ये मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन होगा जिसे आने वाले 2 से 3 महीनों के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा। इस नई टोयोटा एमपीवी का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी हद तक मारुति अर्टिगा जैसा होगा। हालांकि इसमें टोयोटा अपनी तरफ से कुछ बदलाव भी करेगी। इस कार में अर्टिगा वाला एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 

मारुति XL7

7-seater Maruti XL7

2022 में मारुति सुजुकी की ओर से एक्सएल6 एमपीवी को मिड लाइफ अपडेट दिया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति इस कार का एक्सएल7 नाम से एक 7 सीटर वर्जन भी उतार सकती है जो इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 6 सीटर वर्जन के मुकाबले मारुति एक्सएल7 5 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। वहीं इसकी सेकंड रो पर बेंच टाइप सीट मिलेगी। इसमें काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स,फीचर्स और अन्य कंपोनेंट्स एक्सएल6 से लिए जाएंगे। इस मारुति 7 सीटर एमपीवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। 

किआ KY

Kia KY Compact MPV

किआ 16 दिसंबर के दिन अपनी नई तीन कंपार्टमेंट वाली कार से पर्दा उठाएगी जिसे 2022 में मार्च तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये एक 6/7 सीटों वाली सेल्टोस बेस्ड एमपीवी कार होगी। ​कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसके फाइनल मॉडल को Kia Carens नाम दिया जा सकता है। सेल्टोस के मुकाबले इसका व्हीलबेस ज्यादा लंबा होगा और इसमें चौड़े रियर क्वार्टर ग्लास और ओवरहेंग्स की वजह से ये सेल्टोस से अलग नजर आएगी। ये अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कार साबित होगी जिसमें थर्ड कंपार्टमेंट में इलेक्ट्रिक बटन के सहारे पहुंचा जा सकेगा। किआ ​के इस मल्टी पर्पज व्हीकल में नई सेल्टोस एसयूवी वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें 113 बीएचपी की पावर वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,113 बीएचपी की वाला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 138 बीएचपी की पावर वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 

हुंडई STARGAZER

Hyundai Custo MPV Specs

हुंडई मोटर्स भारत में काफी समय से अपकमिंग 7 सीटर कॉम्पेक्ट एमपीवी की टेस्टिंग कर रही है। इस कार को यहां STARGAZER नाम से लॉन्च किया जा सकता है।  ये कार खासतौर पर साउथ ईस्ट एशियन मार्केट्स के लिए तैयार की जाएगी। इस नई हुंडई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ साथ हुंडई का स्मार्टसेंस फीचर और सनरूफ नजर आ सकती है।  इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। जहां इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा तो वहीं डीजल इंजन का आउटपुट 113 बीएचपी और 250 एनएम होगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।

महिंद्रा SCORPIO

Scorpio SUV

न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का डेब्यू 2022 में होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका नया मॉडल ज्यादा रग्ड,ज्यादा स्पेशियस और फीचर लोडेड होगा।  स्कॉर्पियो में 7 सीटर लेआउट में पेश की जाएगी जहां थर्ड रो सीट पर साइड फेसिंग जंप सीट के बजाए फॉरवर्ड फेसिंग सीटें दी जाएगी। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,360 डिग्री कैमरा और मल्टीपल ऑफ रोडिंग ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे। नई स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर एमहॉक टर्बो इंजन का डीट्यून्ड वर्जन दिया जाएगा जो इंजन 155 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी जो 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस रखी जाएगी। इसमें रियर व्हील ड्राइव लेआउट स्टैंडर्ड रखा जाएगा जबकि टॉप मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 

महिंद्रा BOLERO NEO PLUS

महिंद्रा Bolero Neo Plus 9-seater

आने वाले कुछ महीनो में महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस नाम की 9 सीटर एसयूवी कार मार्केट में उतारी जाएगी। स्टैंडर्ड बोलेरो निओ के मुकाबले ये कार 400 से लेकर 410 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। इसके थर्ड कंपार्टमेंट में बूट एरिया पर साइड फेसिंग बेंच टाइप सीट दी जाएगी। हालां​कि बोलेरो निओ प्लस के मुकाबले इसके डिजाइन में कोई चेंज नहीं आएगा। इस नई 9 सीटर कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। बाद में कंपनी इसका ऑटोमैटिक वर्जन भी उतार सकती है। 

जीप MERIDIAN

Jeep Meridian 7-seater India Launch

जीप मेरेडियन भार में एक बड़ी 7 सीटर एसयूवी लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। कंपास पर बेस्ड ये उससे बड़ी एसयूवी कार 2022 तक भारत में लॉन्च की जाएगी। इसका डिजाइन और स्टाइल काफी हद तक जीप कंपास जैसा नजर आएगा। हालांकि कंपास के मुकाबले इसका व्हीलबेस ज्यादा लंबा होगा और इसका साइज भी बड़ा होगा। साथ ही इसमें कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी दिए जाएंगे। नई जीप मेरेडियन में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 173 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके टॉप मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 

मारुति टोयोटा एमपीवी

New Maruti 7-Seater MPV

मारुति सुजुकी और टोयोटा अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत एक नई मिड साइज एसयूवी तैयार की जाएगी फ्रंट व्हील ड्राइव मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली इस नई कार का मुकाबला हुंडई और किआ की अपकमिंग एमपीवी कारों से होगा। हालांकि इस कार के बारे में ऑफिशियल तौर पर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो  इस नई एसयूवी में सुजुकी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।  ये कार मारुति के नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेची जाएगी।

भारत में अगले साल लॉन्च होंगे ये स्पेशियस 8 नए Family Car Models, देखिए पूरी लिस्ट
To Top