कार न्यूज़

Jeep भारत में नए साल पर उतारेगी ये दो सॉलिड New SUVs, जानिए इनके बारे में

2023 तक भारत में जीप का लाइनअप काफी तगड़ा होने जा रहा है जिसके लिए कंपनी ने कुछ शानदार एसयूवी कारें प्लान कर रखी हैं। 

कंपास जैसी कार तैयार करने वाली अमेरिकन एसयूवी स्पेशलिस्ट जीप भारत में 2022 के दौरान दो नई एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी एक सब 4 मीटर एसयूवी कार भी तैयार करेगी जिसे 2023-24 तक लॉन्च किया जाएगा। जीप के 2022 में लॉन्च होने वाले इन अपकमिंग न्यू एसयूवी कारों की पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

जीप MERIDIAN 7-SEATER SUV

Jeep Meridian 7-seater India Launch

जीप भारत में एक नई 7 सीटर एसयूवी लॉन्च करेगी जिसे ब्राजील में Commander SUV के नाम से हाल ही में लॉन्च किया गया है। ये नई एसयूवी भारत में जुलाई अगस्त 2022 तक लॉन्च की जाएगी। यहां इसे मेरेडियन नाम से लॉन्च किया जाएगा जिसका प्रोडक्शन एफसीए के रंजनगांव प्लांट में अप्रैल 2022 से शुरू होगा। यहीं से जीप मेरेडियन एसयूवी को दूसरे राइट हैंड ड्राइव कारों वाले मार्केट में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। 

ये कार Small-Wide 4×4 प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर बेस्ड होगी जिसपर कंपास और रेनेगेड जैसी कारें भी बन चुकी है।  इस कार की स्टाइलिंग वैगनियर और ग्रांड चेरोकी से इंस्पायर्ड है और ये 4,769 मिलीमीटर लंबी , 1,859 मिलीमीटर चौड़ी और 1,682 उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2794 मिलीमीटर है। लंबी बॉडी रखने के लिए इसके व्हीलबेस को कंपास के मुकाबले 158 मिलीमीटर बढ़ाया गया है। कंपास एसयूवी के मुकाबले नई कमांडर 364 मिलीमीटर लंबी,41 मिलीमीटर चौड़ी और 42 मिलीमीटर उंची कार है। 

अपकमिंग जीप मेरेडियन में 2.0 लीटर,4 सिलेंडर मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा जो 173 बीएचपी की पावर और जनरेट करेगा।  इस इंजन के साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए कंपनी 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन भी दे सकती है। कंपास एसयूवी में ये इंजन 173 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क आउटपुट दे रहा है। मेरेडियन में इस इंजन के साथ कंपनी 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं कंपनी इस कार के टॉप मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी देगी। 

जीप GRAND CHEROKEE 5-SEATER 2022

2022 Jeep Grand Cherokee 5-seat

जीप भारत में Grand Cherokee 5-seater model को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कार कंपनी के लाइनअप में मेरेडियन और 7 सीटर ग्रांड चेरोकी एल के बीच पोजिशन की जाएगी। इस कार के पार्ट्स बाहर से इंपोर्ट कराए जाएंगे जिनकी असेंबलिंग यहां होगी। Chrokee L के मुकाबले ये 294 मिलीमीटर छोटी होगी। वहीं इसके बॉडी पैनल्स और डिजाइन भी इस 3 रो एसयूवी से लिए जाएंगे। हालांकि कंपनी इस कार को छोटे मोटे अपडेट्स भी देगी। इस एसयूवी का बैक प्रोफाइल रैकिश है जबकी चेरोकी एल का रियर डिजाइन फ्लैट है। इसमें एक्टिव ग्रिल शटर्स,एयर कर्टेन्स और नए डिजाइन के रियर पिलर्स दिए गए है जिससे इसके एयरोडायनैमिक्स बेहतर बने हैं। 

2022 जीप ग्रांड चेरोकी में कई इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें 290 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला वी6 पेट्रोल और 357 बीएचपी की पावर वाला 5.7 लीटर Hermi V8 इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस जीप एसयूवी में  4xe technology भी मिलेगी। इसके ग्लोबल मॉडल का एक हाइब्रिड वर्जन भी उतारा जाएगा जिसमें 2.0 लीटर टर्बो 4 सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैट्री पैक से लैस होगा। इस पावरट्रेन से 375 बीएचपी की पावर और 637 एनएम टॉर्क का कंबाइंड आउटपुट मिलेगा। 

Jeep भारत में नए साल पर उतारेगी ये दो सॉलिड New SUVs, जानिए इनके बारे में
To Top