2023 Kia Seltos Specs
ऑटो इंडस्ट्री

हुंडई, टाटा, महिंद्रा की इन Top 7 Indian SUVs को मिलेगा अपडेट, डीटेल्स

देश में एसयूवी कारों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट के लिए कई मॉडल्स लाइनअप हो चुके हैं वहीं कई कार मैन्युफैक्चररर्स अपने मौजूदा मॉडल को मिड लाइफ अपडेट और जनरेशन अपडेट देगी। हमनें यहां आने वाले कुछ महीनों के दौरान लॉन्च की पॉपुलर एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके फेसलिफ्ट मॉडल्स यहां लॉन्च किए जाएंगे। इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर/ग्लॉस्टर, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी300 शामिल है। 

हुंडई CRETA

2023 Hyundai Creta facelift

साउथ कोरियन कारमेकर की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स और नए फीचर्स के साथ आने वाले महीनों में लॉन्च की जाएगी। ये इस साल लॉन्च होने वाले एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। नई हुंडई क्रेटा में  ‘Sensuous Sportiness’ डिजाइन लेंग्वेज के साथ न्यू जनरेशन ट्यूसॉन जैसी पैरामीट्रिक ज्वैल ग्रिल नजर आएगी। इस एसयूवी में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल,लोअर एयर डैम,अपडेटेड डिजाइन का टेलगेट और नए एलईडी टेललैंप नजर आएंगे। इसके अलावा इस नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा। साथ ही इसमें अपडेटेड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया जाएगा। नई 2022 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस ही रखे जाएंगे जिनके बारे में आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं। 

किआ SELTOS

2023 Kia Facelift

2022 किआ सेल्टोस से हाल ही में साउथ कोरिया से पर्दा उठाया गया है। इसके डिजाइन में कॉस्मैटिक अपडेट्स देखे गए हैं जहां नई डिजाइन की ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर,बड़ी एयर डैम,हॉर्न शेप्ड स्किड प्लेट,अपडेटेड हेडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,फुल विड्थ लाइट बार से कनेक्ट होने वाले नए वर्टिकली ओरिएंटेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे।  इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ही ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके अलावा इन इंजन के साथ मौजूदा गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन ही रखे जाएंगे। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च? ये जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

एमजी HECTOR/GLOSTER

MG Gloster Off-Road

एमजी अपनी हेक्टर और ग्लोस्ट एसयूवी को मिड लाइफ अपडेट देने की तैयारी कर रही है। हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल दिवाली 2022 से पहले लॉन्च होने के पूरे आसार है। एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह अब नई हेक्टर में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें अपडेटेड डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्ट और एक बेहतर यूजर इंटरफेस वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। मैकेनिकल पार्ट पर दोनों एसयूवी कारों में कोई अपडेट नजर नहीं आएगा। मगर एमजी ग्लोस्टर फुल साइज के एक्सटीरियर और इंटीरियर को कंपनी कुछ अपडेट जरूर देगी। 

सिट्रॉएन C5 AIRCROSS

Citroen C5 Aircross

सिट्रोएन अपनी भारत में पहली कार C5 AIRCROSS को अब एक अपडेट देने जा रही है। इसके फेसलिफ्ट अपडेट मॉडल को इस दिवाली से पहले यानी सितंबर या अक्टूबर के समय लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार को मिलने वाले अपडेट्स की बात करें तो इसमें इस बार स्प्ल्टि हेडलैंप्स के बजाए सिंगल पीस रैपअराउंड हेडलैंप्स नजर आएंगे। इस बार इसके लुक्स में बड़ी एयरडैम,नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेललैंप्स इसको और बेहतर बनाएंगे। 2022 सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में इस बार बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम,पहले से ज्यादा कंफर्टेबल सीट्स फ्रंट सीट्स,वायरलेस चार्जिंग और कुछ एडिशनल यूएसबी पोर्ट्स दिए जाएंगे। इस कार को मैकेनिकल अपडेट नहीं दिया जाएगा। 

टाटा HARRIER

New Tata Harrier 2023 Facelift

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी का मिड लाइफ अपडेट मॉडल 2023 तक लॉन्च कर सकती है। इसके डिजाइन,इंटीरियर और इंजन मैकेनिज्म में बड़े अपडेट्स नजर आ सकते हैं। इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 150 बीएचपी या 160 बीएचपी पावरफुल हो सकता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स,पैडल शिफ्टर्स और ड्राइविंग मोड्स भी ऑफर किए जा सकते हैं। इसके अलावा नई टाटा हैरियर 2023 में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

महिंद्रा XUV300

Mahindra XUV300 Features

महिंद्रा की एक्सयूवी300 एसयूवी का नया मॉडल अभी अपने टेस्टिंग फेज में है। इसे 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट्स नजर आ सकते हैं।  2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 में नया 1.2 लीटर एमस्टालियन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया था। इस इंजन की टॉप पावर 130 बीएचपी होगी और ये 230 एनएम का टॉर्क देगा। हालांकि ये इंजन कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स में ऑप्शनल देगी ​क्योंकि पहले से ही एक और पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो को लोअर वेरिएंट्स में दिया जाता रहेगा। इसके अलावा पहले की तरह इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलना जारी रहेगा। 2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 में कंपनी की इस समय काफी पॉपुलर एक्सयूवी700 वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 

हुंडई, टाटा, महिंद्रा की इन Top 7 Indian SUVs को मिलेगा अपडेट, डीटेल्स
To Top