Tata Nexon EV Dark Edition Grille
ऑटो इंडस्ट्री

देश में एक साल के अंदर 3 नई इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करेंगी एमजी, टाटा और महिंद्रा

MG-Mahindra लाएंगी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार, टाटा उतारेगी नेक्सन ईवी का लॉन्ग रेंज वर्जन

इस समय देश में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का अच्छा खासा दबदबा कायम है। कंपनी की नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि आने वाले समय में तस्वीर बदल सकती है। क्योंकि महिंद्रा और एमजी मोटर इंडिया भी सब 4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ आने वाले एक से दो साल के भीतर टाटा के लाइनअप में कुछ और नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल किए जाएंगे। 

बरहाल इस आर्टिकल में आप जानेंगे उन 3 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो एमजी मोटर्स,टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से की जाएंगी लॉन्च:

एमजी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर

MG Small SUV

फाइनेंशियल ईयर 2022 23 के आखिर तक एमजी मोटर एक नई इलेक्ट्रिक कार उतारने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर चुकी है। इस नई कार की प्राइस 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। ये एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार होगी जो कंपनी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस कार को इंडियन मार्केट के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया जाएगा। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है। भारत में इस नई एमजी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा जिसका मौजूदा मार्केट शेयर 60 प्रतिशत के करीब है। 

टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज मॉडल

Tata Nexon EV Charging

आने वाले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन ईवी का लॉन्ग रेंज मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस नए ​मॉडल में कॉस्मैटिक डिजाइन चेंज और केबिन में अपग्रेडेशन नजर आ सकते हैं। इस एसयूवी में एक बड़ा बैट्री पैक भी दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज मॉडल में 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। हालांकि रियल वर्ल्ड कंडीशन में ये 280 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। 

इस नई कार में वेंटिलेटेड सीट्स,क्ररूज कंट्रोल और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एयर प्योरिफायर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर भी दिया जा सकता है। नई टाटा नेक्सन ईवी 2022 में 6.6 केडब्ल्यू एसी चार्जर का फीचर भी दिया जा सकता है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक 

Mahindra XUV300 Electric

इस फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक यानी मार्च 2023 तक महिंद्रा की ओर से एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में eXUV300 नाम से इसका कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सयूवी300 के इस इलेक्ट्रिक वर्जन को Mahindra XUV400 नाम से उतारा जा सकता है। ये नए इलेक्ट्रिक स्केलेबल एंड मॉड्युलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाला ब्रांड का पहला मॉडल होगा। नई एक्सयूवी300 में दो तरह के बैट्री ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 300 से 350 किलोमीटर तक हो सकती है। वहीं इस कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स में कंपनी 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम एक बड़ा बैट्री पैक दे सकती है। यहां इस कार का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी से रहेगा।  

देश में एक साल के अंदर 3 नई इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करेंगी एमजी, टाटा और महिंद्रा
To Top