Discount on SUVs
ऑटो इंडस्ट्री

मई 2022 Top-10 SUVs Discount Offers: Nexon, Brezza, Safari SUV’s पर शानदार ऑफर्स के बारे में जाने यहां 

मई 2022 के महीने में काफी सारे कारमेकर्स अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। हमनें यहां ऐसी 10 एसयूवी कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें मई में खरीदकर कस्टमर्स को कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स का फायदा मिल सकता है। यदि आप इस महीने कोई एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे जानिए किस एसयूवी कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट:

टाटा NEXON

Tata Nexon Royal Blue Color

भारत की टॉप सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सन पर मई 2022 पर 20,000 रुपये का आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस जबकि डीजल मॉडल्स पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। 

मारुति VITARA BREZZA

बहुत जल्द मारुति विटारा ब्रेजा एसयूवी के सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। अभी इस कार के मौजूदा मॉडल पर कंपनी 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। 

स्कोडा KUSHAQ/VOLKSWAGEN TAIGUN

फोक्सवैगन Taigun front

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया अपनी कुशाक और टाइगन एसयूवी पर 4 साल तक के कॉम्पिलमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज की पेशकश कर रही है। इसके अलावा कस्टमर्स को इन एसयूवी कारों पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है। 

टोयोटा URBAN CRUISER

टोयोटा अर्बन क्रूजर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इस कार को भी न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की तर्ज पर जल्द ही एक बड़ा अपडेट दिया जाएगा। 

टाटा HARRIER/SAFARI

टाटा की हैरियर/सफारी एसयूवी कारों पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

महिंद्रा XUV300

Mahindra XUV300 Features

एसयूवी स्पेशलिस्ट महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर क्रमश: 7500 रुपये और 4000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट का फायदा दे रही है। इसके अलावा इस एसयूवी कार के सभी वेरिएंट्स पर कस्टमर्स को 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कस्टमर्स को 10,000 रुपये तक की एसेसरीज भी ऑफर की जा रही है। 

महिंद्रा SCORPIO

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कार स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया है। इस कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसके ऑफिशियल डेब्यू से पहले इस कार के मौजूदा मॉडल पर कंपनी शानदार डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। SCORPIO S3 वेरिएंट पर कंपनी 8000 रुपये  और SCORPIO S5 तक की एसेसरीज ऑफर कर रही है। इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

होंडा WR-V

होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी पर इस महीने कुल 20,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है जिसमें 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस,8000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 7000 रुपये तक का Honda to Honda एक्सचेंज लॉयल्टी दी जा रही है। 

मई 2022 एसयूवी डिस्काउंट्स 

मॉडलऑफर्स
टाटा नेक्सन पेट्रोल – 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंटडीजल – Rs 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस+5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट
मारुति विटारा ब्रेजाRs 5000 कैश+10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस
स्कोडा कुशाक4 साल तक का कॉम्पिलमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज+ एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
फोक्सवैगन टाइगन4 साल तक का कॉम्पिलमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज+ एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
टोयोटा अर्बन क्रूजर10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
टाटा हैरियर40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस + 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
टाटा सफारी40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस + 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
महिंद्रा एक्सयूवी3007500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (पेट्रोल मॉडल) और डीजल मॉडल पर 4000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट + 10 हजार एसेसरीज + 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस + 4000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो8000 रुपये एसेसरीज (S3 वेरिएंट), 13 हजार रुपये एसेसरीज (S5 वेरिएंट) + सभी वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज + 4000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस
होंडा डब्ल्यूआर-वी20,000 तक के फायदे (5000 लॉयल्टी + 8000 कॉर्पोरेट + 7000 रुपये Honda to Honda एक्सचेंज लॉयल्टी)

मई 2022 Top-10 SUVs Discount Offers: Nexon, Brezza, Safari SUV’s पर शानदार ऑफर्स के बारे में जाने यहां 
To Top