Tata Nexon Dark Edition
कार न्यूज़

टॉप 10 सेलिंग SUVs अगस्त 2021: Nexon से पिछड़ी Venue, Sonet; Brezza नंबर-1

टॉप सेलिंग एसयूवी कारों की लिस्ट में मारुति विटारा ब्रेजा नंबर 1 पोजिशन पर आई है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन को भी मार्केट से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

अगस्त 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है। हम आपके साथ ब्रांड वाइज कार सेल्स डेटा तो शेयर कर ही चुकेे हैं और हमनें अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में भी जानकारी दे चुके हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अगस्त 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी कारों की जिसका सेल्स चार्ट आपको मिलेगा नीचे:

एसयूवीअगस्त 2021 सेल्सअगस्त 2020 सेल्ससालाना ग्रोथ
विटारा ब्रेजा12,9066,90387%
क्रेटा12,59711,7587%
नेक्सन10,0065,17993%
सेल्टोस8,61910,655-19%
वेन्यु8,3778,2671%
सोनेट7,752
एक्सयूवी3005,8612,99096%
थार 3,493
अल्कजार3,458

मारुति की कारों में डीजल इंजन की उपलब्धता नहीं होने के बावजूद सेल्स चार्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। टॉप सेलिंग एसयूवी कारों की लिस्ट में मारुति विटारा ब्रेजा नंबर 1 पोजिशन पर आई है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन को भी मार्केट से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Vitara Brezza Facelift Review

सेल्स के आंकड़ो को देखें तो मारुति सुजुकी ने अगस्त 2021 में विटारा ब्रेजा की 12,906 यूनिट्स मार्केट में बेची है। पिछले साल अगस्त में कंपनी को महज 6,903 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा हासिल हुआ था। ऐसे में इसकी सालाना ग्रोथ में 87 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

सेल्स के मामले में ब्रेजा ने हुंडई क्रेटा को इस बार पछाड़ा है। अगस्त 2021 में हुंडई ने क्रेटा की 12,597 यूनिट्स मार्केट मे बेची वहीं पिछले साल ही इस कार की अगस्त में 11,758 यूनिट्स बेची थी। इसकी ईयरली सेल्स ग्रोथ में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

Tata Nexon 2021

टाटा नेक्सन एसयूवी की ईयरली सेल्स ग्रोथ में 93 प्रतिशत का बड़ा इजाफा हुआ है। कंपनी ने अगस्त 2020 में इस एसयूवी की 10,006  यूनिट्स बेची जबकि पिछले साल अगस्त में इस कार के 5179 यूनिट्स बिके थे। टाटा मोटर्स मार्केट में पंच माइक्रो एसयूवी को लॉन्च कर अपनी सेल्स में और भी सुधार लेकर आएगी। इस अपकमिंग कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट,रेनो काइगर और मारुति इग्निस से होगा। 

किआ मोटर्स ने अगस्त 2021 में अपनी मिड साइज एसयूवी सेल्टोस की कुल 8619 यूनिट्स बेची। हालांकि इसकी ईयरली सेल्स में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2020 में सेल्टोस की 10,655  यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। 

किआ Seltos X Line

हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यु को अगस्त 2021 में 8619 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला है। वहीं अगस्त 2021 में किआ सोनेट की 7752 यूनिट्स मार्केट में बिकी है। 

अगस्त 2021 में महिंद्रा की सब 4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 को 5,861 यूनिट्स बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने इस कार की 2,990 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। ऐसे इसकी ईयरली सेल्स ग्रोथ में 96 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

अगस्त 2021 में महिंद्रा थार को 3,493 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। वहीं पिछले महीने हुंडई अल्कजार की 3,468 यूनिट्स बिकी। 

टॉप 10 सेलिंग SUVs अगस्त 2021: Nexon से पिछड़ी Venue, Sonet; Brezza नंबर-1
To Top