Tata Tiago BS6
कार न्यूज़

टाटा की डीलरशिप्स पर Tiago CNG की बुकिंग हुई शुरू, नवंबर में लॉन्च होने जा रही है ये कार

इच्छुक ग्रा​हक इसे 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।

टाटा मोटर्स अपने लाइनअप में मौजूद 4 पॉपुलर मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इन मॉडल्स में टियागो,टिगॉर,अल्ट्रोज और नेक्सन शामिल है। पिछली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई टाटा टियागो सीएनजी और टिगॉर सीएनजी 2021 फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च की जाएगी। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा डीलर्स ने टियागो सीएनजी की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्रा​हक इसे 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा। इसे नवंबर में लॉन्च किया जाएगा और महीने के आखिर तक कंपनी इसकी डिलीवरी देना शुरू कर देगी। 

टाटा Tiago XT और XZ मिड वेरिएंट पर बेस्ड Tata Tiago CNG में 1.2 लीटर,3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। सीएनजी किट के रहते इस हैचबैक का पावर ​आउटपुट 15 से 20 प्रतिशत तक गिर जाएगा। टियागो सीएनजी में इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसका सीएनजी मॉडल 50 से 60 हजार रुपये महंगा हो सकता है। Tiago XT और Tiago XZ की प्राइस क्रमश: 5.7 लाख रुपये और 6.1 लाख रुपये है। 

Tata Tiago Interior

Tiago CNG XZ में वो सब फीचर्स दिए जाएंगे जो रेगुलर मॉडल के एक्सजेड वेरिएंट में दिए गए हैं। इन फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वॉयस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच ड्रंक ड्राइवर विंडो, कूल्ड ग्लव बॉक्स शामिल है। वहीं Tiago CNG XZ वेरिएंट में फ्रंट और रियर पावर विंडो, पियानो ब्लैक इंटीरियर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील, टाटा कनेक्ट नेक्स्ट एप्लिकेशन सपोर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

बता दें कि हाल ही में टाटा ने इंडिया में अपनी पहली माइक्रो एसयूवी पंच को लॉन्च किया है। इस कार की प्राइस 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये कीमतें 31 दिसंबर 2021 तक ही मान्य रहेंगी। नई टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। 

टाटा की डीलरशिप्स पर Tiago CNG की बुकिंग हुई शुरू, नवंबर में लॉन्च होने जा रही है ये कार
To Top