स्कोडा Slavia 1.5 TSI Prices
कार न्यूज़

स्कोडा Slavia के माइलेज फिगर्स की जानकारी आई सामने

स्कोडा की नई स्लाविया सेडान में दिए गए हैं दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस

हाल ही में मिड साइज सेडान सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया लॉन्च की गई है जिसकी प्राइस 10.69 लाख रुपये से लेकर 17.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस कार में दो तरह के पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टीएसआई (115बीएचपी/175एनएम)  और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टीएसआई (148बीएचपी/250एनएम) शामिल है। इन इंजन के साथ तीन तरह के गियरबॉक्स ऑप्शंस 6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। अब कंपनी ने इस कार के दोनों पेट्रोल मॉडल्स के माइलेज फिगर से पर्दा उठा दिया है। 

कंपनी के ​अनुसार स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर टीएसआई मैनुअल मॉडल 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि 1.0 लीटर टीएसआई ऑटोमैटिक मॉडल 18.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डिलीवर करेगा। 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल मैनुअल मॉडल का माइलेज फिगर 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है तो वहीं 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ये 18.41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देगी। स्कोडा स्लाविया के कंपेरिजन में मौजूद होंडा सिटी में के जनरेशन 5 मॉडल में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। होंडा इसके पेट्रोल मैनुअल मॉडल को लेकर 17.8 जबकि इसके पेट्रोल सीवीटी मॉडल का माइलेज फिगर 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। 

स्कोडा Slavia

बता दें कि नई स्कोडा स्लाविया सेडान को फोक्सवैगन ग्ररुप के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार ​किया गया है जिसपर स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन की टाइगन एसयूवी तैयार हो चुकी है। इसी प्लेटफॉर्म पर फोक्सवैगन की अपकमिंग नई मिड साइज सेडान वर्टस को भी तैयार किया जाएगा। स्कोडा नई स्कोडा स्लाविया 4541 मिलीमीटर लंबी, 1752 मिलीमीटर चौड़ी और 1487 मिलीमीटर उंची कार है और इसका व्हीलबेस साइज सेगमेंट में सबसे ज्यादा 2651 मिलीमीटर है। इसमें 179 मिलीमीटर का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। 

इसके टॉप वेरिएंट स्टाइल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,  सनरूफ, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इस सेडान में फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर थीम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि स्कोडा इंडियन मार्केट के लिए सब 4 मीटर एसयूवी और एक 3 केबिन एसयूवी तैयार करेगी। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला स्केडा ही लेगी। इस अपकमिंग मॉडल्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी भी अब तक बाहर नहीं आई है। इसके अलावा आने वाले सालों में स्कोडा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी एंट्री लेगी। 

स्कोडा Slavia के माइलेज फिगर्स की जानकारी आई सामने
To Top