स्कोडा Slavia 1.5 TSI Prices
कार न्यूज़

स्कोडा Slavia 1.5 TSI भारत में लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू

मिड साइज सेडान सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार साबित होगी स्लाविया 1.5 TSI

स्कोडा स्लाविया के 1.0 टीएसआई वर्जन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इस कार के ज्यादा पावरफुल वेरिएंट 1.5 टीएसआई को भी लॉन्च कर दिया है। स्कोडा स्लाविया में इस पावरफुल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल  Style ट्रिम में ही मिलेगा। स्लाविया 1.5 टीएसआई मैनुअल मॉडल की कीमत 16.19 लाख रुपये रखी गई है वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 17.79 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने स्लाविया 1.5 टीएसआई की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इस महीने के आखिर तक कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

स्कोडा Slavia

इसकी प्राइसिंग पर डालिए एक नजर:

1.5 टीएसआई1.0 टीएसआई (सनरूफ के साथ)कीमत में अंतर
Style Manual16.19 लाख रुपये13.99 लाख रुपये2.20 लाख रुपये
Style Automatic17.79 लाख रुपये15.39 लाख रुपये2.40 लाख रुपये

स्कोडा Slavia 1.5 TSI Vs 1.0 TSI: दोनों में कितना है अंतर

स्कोडा स्लाविया के इन दोनों मॉडल के बीच सबसे बड़ा अंतर टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का है। स्लाविया में ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन रखा गया है जो 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसी पावर आउटपुट के साथ ये यूनिट स्कोडा कुशाक एसयूवी में भी दी गई है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। 

स्कोडा Slavia interior

दोनों मॉडल्स के लुक्स में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआई केवल टॉप ट्रिम स्टाइल में उपलब्ध रहेगा। ऐसे में इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्टाइल ट्रिम में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम (ईडीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

स्पेसिफिकेशनस्कोडा स्लावियाहोंडा सिटी जनरेशन 5हुंडई वरनामारुति सियाज
इंजन1.0-लीटर टीएसआई1.5-लीटर टीएसआई1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड1.0-लीटरturbo1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड
पावर113 बीएचपी148 बीएचपी119 बीएचपी113 बीएचपी118 बीएचपी103 बीएचपी
टॉर्क178 एनएम250 एनएम145 एनएम144 एनएम171 एनएम138 एनएम
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल / ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डीएसजी6-स्पीड मैनुअल / सीवीटी6-स्पीड मैनुअल / सीवीटी7-स्पीड 5-स्पीड मैनुअल / 4-स्पीड ऑटोमैटिक

स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआई अपने सेगमेंट में मौजूद होंडा सिटी,हुंडई वरना,मारुति सुजुकी सियाज से ज्यादा पावरफुल साबित होगी और ये एक पावरफुल सेडान के तौर पर इन कारों को कड़ी टक्कर देगी। 
यह भी पढ़ें:स्कोडा Slavia vs होंडा City vs हुंडई Verna vs मारुति Ciaz: प्राइस कंपेरिजन

स्कोडा Slavia 1.5 TSI भारत में लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू
To Top