Skoda Kushaq Prices
इसुजू

भारत में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक, 10.49 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

भारत में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्कोडा कुशाक मिड साइज एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को तीन वेरिएंट्स एक्टिव,एंबिशन और स्टाइल में पेश किया गया है जिनके साथ दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। नई स्कोडा कुशाक की प्राइस 10.49 लाख रुपये से लेकर 17.59 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

बता दें कि ग्राहकों को स्कोडा कुशाक 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की डिलीवरी 12 जुलाई से मिलना शुरू होगी वहीं इसके 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त के महीने से दी जानी शुरू की जाएगी।

Skoda Kushaq Style

Skoda Kushaq की वेरिएंट वाइज कीमत कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंटएक्स-शोरूम
Active 1.0 लीटर मैनुअल10.49 लाख रुपये
Ambition 1.0 लीटर मैनुअल12.79 लाख रुपये
Ambition 1.0 लीटर ऑटोमैटिक14.19 लाख रुपये
Style 1.0 लीटर मैनुअल14.59 लाख रुपये
Style 1.0 लीटर ऑटोमैटिक15.79 लाख रुपये
Style 1.5 लीटर मैनुअल16.19 लाख रुपये
Style 1.5 लीटर ऑटोमैटिक17.59 लाख रुपये

कुशाक में दो पेट्रोल इंजन:1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। जहां इसके 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो इंजन का आउटपुट 115 बीएचपी और 178 एनएम है तो वहीं इसका 1.5 लीटर टर्बो इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है और 1.0 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक की चॉइस रखी गई है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कुशाक एसयूवी सबसे पावरफुल कार सा​बित होगी जो इस मोर्चे पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी।

Skoda Kushaq Interior

Skoda Kushaq वेरिएंट्स

स्कोडा कुशाक के एंट्री लेवल वेरिएंट एक्टिव में 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल दिया गया है जिसके साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की एकमात्र चॉइस दी गई है। वहीं इसके मिड वेरिएंट एंबिशन में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस रखी गई है। इस कार के टॉप वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल,6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर टीएसआई इंजन,6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर टीएसआई और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर टीएसआई के इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन की चॉइस रखी गई है। ब्रेकिंग के लिए इस एसयूवी के फ्रंट में डिस्क जबकि रियर पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं जिनके साथ एबीएस का फीचर भी दिया गया है।

Skoda Kushaq फीचर्स

नई कुशाक एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार साबित होगी। इसमें फोक्सवैगन ग्रूप के नए ‘प्ले’इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10 इंच फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन दी गई है। ये सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को तो सपोर्ट करता ही है। वहीं इसमें इन बिल्ट एप्स,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,‘Valet’ mode और इन कार वाईफाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन लेआउट काफी प्रीमियम है और इसमें पतली सी क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो क्रोम लाइन वेंट्स को कनेक्ट कर रही है। इसके अलावा कुशाक में कंट्रोल बटन के साथ ब्रांड न्यू 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

Skoda Kushaq Ambition

इसकी फीचर लिस्ट में 6 स्पीकर और 50वॉट के सबवूफर के साथ साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ,कूल्ड ग्लवबॉक्स, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग भी शामिल है। इस कार के हर वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है जो कि सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस कार में मल्टी कॉलिजन ब्रेकिंग सिस्टम,आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट्स,ऑटोमैटिक हेडलेंप्स एवं वायपर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर ऑप्शनल दिया गया है।

Skoda Kushaq डिजाइन

स्कोडा कुशाक फोक्सवैगन ग्रूप के MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई पहली कार है। इसके लुक्स काफी हद तक 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए Vision IN concept जैसे ही लगते हैं। इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी दमदार है जहां क्रोम सराउंड वाली सिग्नेचर ग्रिल और एलईडी डेटाइम ​रनिंग लैंप्स के साथ ड्युअल हेडलैंप सेटअप दिया गया है। इसके बंपर पर काफी क्रीज का इस्तेमाल किया गया है वहीं फॉक्स एयर इनटेक को फॉगलैंप्स के बीच में पोजिशन किया गया है। इस कार के टॉप वेरिएंट में 17 इंच के ड्युअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें व्हील्स के चारों ओर दरवाजों के लोअर सेक्शन में बॉडी क्लैडिंग और एक पतली सी स्ट्रिप से कनेक्ट होते एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

साइज

स्कोडा कुशाक 4225 मिलीमीटर लंबी,1760 मिलीमीटर चौड़ी और 1612 मिलीमीटर उंची कार है। क्रेटा और सेल्टोस के मुकाबले इसका साइज कम है मगर इसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा लंबा व्हीलबेस दिया गया जिसका साइज 2651 मिलीमीटर है। इसमें 188 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। साथ ही में इसमें 385 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसे रियर सीट को फोल्ड करने के बाद 1450 लीटर तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

कलर ऑप्शंस

इस कार में 5 तरह के कलर ऑप्शंस: Brilliant Silver, Carbon Steel, Honey Orange, Tornedo Red और Candy White की चॉइस रखी गई है।

नीचे क्लिक कर देखें स्कोडा कुशाक का पूरा रिव्यु:

भारत में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक, 10.49 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
To Top