Tata Nexon EV Dark Edition
ऑटो इंडस्ट्री

मारुति हुंडई का विकल्प बन रहे हैं टाटा के प्रोडक्ट्स, पंच ने 10 दिन में ही तोड़ डाला रिकॉर्ड

टाटा की सॉलिड बॉडी वाली कारों की तरह कंपनी की परफॉर्मेंस भी होती जा रही है सॉलिड

अक्टूबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट ने इस बार कई भ्रांतियों को बदला है। इसबार की रिपोर्ट में एक अलग ही ट्रैंड देखने को मिला जिसका निष्कर्ष एक अलग कहानी बयां करता है। देश में अब काफी लोग टाटा के मॉडल्स पर भरोसा जताने लगे हैं जो उसकी सेल्स के आंकड़ो में झलकता है। हालांकि ये कंपनी मारुति के  जितनी कारें तो नहीं बेच रही है मगर इसकी मासिक बिक्री में लगातार उछाल को देखा जा रहा है। हमनें देश की कुछ प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल्स का एनालिसिस किया है जहां आपको पॉइन्ट्स दर पॉइन्ट्स आप समझेंगे मार्केट ट्रैंड का पूरा गणित

घटने लगा है मारुति का मार्केट शेयर

Vitara Brezza Facelift Review

अक्टूबर 2021 सेल्स चार्ट में मारुति नंबर 1 जरूर रही है पर अब इस कंपनी का मार्केट शेयर घटने लगा है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की त करें तो कंपनी ने इस दौरान पहली छमाही तक 4,23,689 यूनिट्स कारें बेची और 2021-22 में ये आंकड़ा बढ़कर 5,93,09 यूनिट्स हो गया है। हालांकि मारुति का मार्केट शेयर 48.15 प्रतिशत से गिरकर 42.74 प्रतिशत ही रह गया है जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पहला तो ये कि मारुति की ओर से मई में अपना प्लांट बंद किया गया था जिसके बाद सितंबर में उसने कारों का प्रोडक्शन भी कम किया था। इसके अलावा कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च ना होना और डीजल मॉडल के विकल्प भी नहीं होने से मारुति काफी कस्टमर्स को आकर्षित नहीं कर पा रही है। अक्टूबर 2021 में कंपनी ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी जिसे 17,389 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति के 6 मॉडल्स ने अपनी जगह बनाई है।

हुंडई के मार्केट शेयर में हल्की सी गिरावट

Hyundai Alcazar Rear

फाइनेंशियल ईयर 2021 की पहली छमाही के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2022 की पहली छमाही में हुंडई की गाड़ियों की सेल्स में 49 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की वेन्यु एसयूवी अक्टूबर 2021 में खूब पसंद की गई जिसमें टॉप 10 कारों की लिस्ट में 5वा स्थान भी हासिल किया। फाइनेंशियल ईयर 2021 की पहली छमाही तक हुंडई ने देश में 1,62,525 यूनिट्स कारें बेची थी जबकि फाइनेंशियल ईयर 2022 की पहली छमाही तक कंपनी को 2,42,494 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल चुका है। हालांकि इस बीच हुंडई के मार्केट शेयर में 1 प्रतिशत की हल्की सी गिरावट भी दर्ज हुई है।

टाटा ने भरी उंची उड़ान

टाटा Punch launch price

देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा बीत रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2022 की पहली छमाही तक कंपनी ने भारत में 1,49,525 यूनिट्स कारें बेच डाली है जबकि 2021 की पहली छमाही तक टाटा मोटर्स को 70,081 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा ही मिला था। ऐसे में पिछले फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही के मुकाबले इसबार कंपनी की सेल्स 113.4 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके अलावा कंपनी का मार्केट शेयर भी दोनों पीरियड्स के बीच 7.96 प्रतिशत से 10.77 प्रतिशत हो गया है जिसमें 2.81 प्रतिशत का उछाल आया है। अपने लॉन्च के पहले महीने में ही टाटा की नई पंच माइ​क्रो एसयूवी को मार्केट से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस कार की 8453 यूनिट्स मार्केट में बिक चुकी है और ये पिछले महीने के सेल्स चार्ट में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रही। आने वाले समय में इस कार की बिक्री से टाटा की ग्रोथ और भी ज्यादा बढ़ सकती है। दूसरी तरफ टाटा के इलेक्ट्रिक मॉडल्स को भी देश में खूब पसंद किया जा रहा है। इस समय टाटा की नेक्सन मार्केट में काफी पॉपुलर है जिसे अक्टूबर 2021 में 10,096 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। हालांकि जिस रफ्तार से पंच को बुकिंग मिल रही है हो सकता है कि आने वाले समय में ये कार नेक्सन को ही पीछे छोड़ डाले। 

निष्कर्ष

कोरोना महामारी,पार्ट्स की शॉर्टेज,कारों की कीमत में बढ़ोतरी,फ्यूल प्राइस जैसी समस्याओं के बीच भारत का 4 व्हीलर मार्केट ग्रोथ कर रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2021 22 में 57.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जहां कुल 13.87 लाख यूनिट्स व्हीकल ईयर एंड होने से पहले ही अब तक बिक चुके है। 2020-21 में ये आंकड़ा 8.79 लाख यूनिट्स था। देश में अब कोरोना महामारी को लेकर लगने वाले प्रतिबंधों में ढील मिलने और मार्केट के पूरी तरह से खुलने के बाद नए व्हीकल्स की डिमांड में आगे भी तेजी आने की पूरी उम्मीद है। 

मारुति हुंडई का विकल्प बन रहे हैं टाटा के प्रोडक्ट्स, पंच ने 10 दिन में ही तोड़ डाला रिकॉर्ड
To Top