बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से पर्दा हटा, जानें क्या है इसकी खासियत

Royal Enfield Continental GT 650 India

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648 सीसी नया पैरालल ट्विन इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी का अधिकतम पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क देता है

रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2017 में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भी पेश किया. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भारत में 2018 में लॉन्च किया जाएगा. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को हाई-स्पीड क्रूजिंग के लिए तैयार किया गया है.

कंपनी इस बाइक को ब्राजील सहित कई अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च करेगी. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की भारत में कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं है कि लेकिन, उम्मीद है कि ये बाइक अप्रैल 2018 में भारत में दस्तक दे देगी. EICMA 2017 में दिखी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की पहली झलक

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 फोटो गैलरी

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648 सीसी नया पैरालल ट्विन इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी का अधिकतम पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. रॉयल इनफील्ड बुलेट के इन 5 मॉडीफाइड मॉडल्स को देखा आपने

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 एक कैफे-रेसर स्टाइलिंग बाइक है. इस बाइक में एबीएस, स्लिप क्लच असिस्ट, 18-इंच स्पोक व्हील, एलईडी हेडलाइट, क्रोम ट्विन एग्जहॉस्ट पाइप, ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये बाइक 15-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

Most Popular

To Top