बाइक न्यूज़

2017 राइडर मेनिया में शोकेस हुई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650

Royal Enfield 650cc Bikes

गोवा में आयोजित 2017 रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया में शोकेस हुई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650

बीते दिनों इटली के मिलान शहर में आयोजित 2017 EICMA ऑटो शो में शोकेस होने के बाद रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटर जीटी 650 बाइक के बार फिर नज़र आई है.

गोवा में आयोजित 2017 रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया में इन दोनों बाइक को एक बार फिर शोकेस किया गया. भारत में इन दोनों बाइक्स को पहली बार शोकेस किया गया है. गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया विश्व का सबसे बड़ा ऐसा इवेंट है जिसमें रॉयल इनफील्ड राइडर्स हिस्सा लेते हैं. इस साल 17 से 19 नवंबर 2017 तक रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई कार्यक्रम पेश किए गए.

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 फोटो गैलरी

इन दोनों बाइक्स में नया 648 सीसी, SOHC 4-वॉल्व पैरालल ट्विन इंजन लगाया गया है. ये इंजन 47 पीएस का पावर और 52Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप असिस्ट क्लच से लैस किया गया है. बाइक में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स लगे हैं. बाइक में 18-इंच के स्पोक व्हील लगाए गए हैं. बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए बाइक में 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक लगा है जो एबीएस से लैस है.

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 फोटो गैलरी

कंपनी ये पहले ही साफ कर चुकी है कि इन दोनों बाइक को 2018 अप्रैल तक लॉन्च किया जाएगा. पहले इन दोनों बाइक्स को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. बाद में ये दोनों बाइक भारतीय बाज़ार में कदम रखेगी. कंपनी जल्द ही इन दोनों बाइक्स का प्रोडक्शन शुरू करेगी.

Most Popular

To Top