TVS Ronin Price
टीवीएस

नई TVS Ronin भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू

चेन्नई बेस्ड 2 व्हीलर मैन्युफैैक्चरर टीवीएस ने भारत में TVS Ronin नाम से नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक को 3 वेरिएंट्स: triple tone dual channel – TD, dual-tone single channel – DS और single-tone single channel – SS के साथ उतारा गया है जिनकी कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.71 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार है। इस बाइक में 6 कलर्स: Galactic Grey, Dawn Orange, Delta Blue, Stargaze Black, Magma Red और Lighting Black की चॉइस दी गई है। 

TVS Ronin Features

टीवीएस Ronin वेरिएंट्स और प्राइस

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइस
SS – Magma Red1.49 लाख रुपये
SS – Lighting Black1.49 लाख रुपये
DS – Delta Blue1.56 लाख रुपये
DS – Stargaze Black1.56 लाख रुपये
TD – Galactic Gery1.68 लाख रुपये
TD – Dawn Orange1.70 लाख रुपये

टीवीएस Ronin डिजाइन एलिमेंट्स

TVS Ronin Specs

टीवीएस रॉनिन में सर्कुलर शेप के एलईडी हेडलैंप्स और टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है जिनके कारण ये रेट्रो लुक वाली बाइक नजर आ रही है। इसका साइड पैनल फ्लैट रखा गया है और ट्युबुलर ग्रैबरेल के साथ सिंगल पीस सीट दी गई है। वहीं एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर्स को सीट से नीचे की तरह पोजिशन किया गया है। 

इसके अलावा दूसरे डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो नई रॉनिन में ब्लैक कलर का इंजन,सिल्वर कलर टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट,कर्वी फेंडर्स और एक्सपोज्ड रियर सब फ्रेम्स दिए गए हैं। 

टीवीएस Ronin फीचर्स

फीचर्स के तौर पर नई टीवीएस रॉनिन में राउंड शेप का इंस्टरुमेंट क्लस्टर और ट्यूर मोड,राइड मोड,टर्न बाय टर्न नेविगेशन और वॉइस एंड राइड असिस्टम के साथ टीवीएस का Smart Xonnect  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी​ सिस्टम दिया गया है। 

रॉनिन अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें साइलेंट स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑन द गो हैंडलबार कंट्रोल,यूएसबी चार्जर,28 सेगमेंट ओरिएंटेड फीचर्स के साथ स्पीडोमीटर का फीचर दिया गया है। 

टीवीएस Ronin इंजन स्पेसिफिकेशन

TVS Ronin Engine

नई टीवीएस रॉनिन में 225.9 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 19.93 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन का बेस Apache RTR 200 के बराबर है मगर क्यूबिक कैपेसिटी ज्यादा बड़ी है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है और इसका इंजन अच्छी लो और मिड रेंज टॉर्क डिलीवर करेगा। 

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

रॉनिन को नए डबल क्रेडल चेसिस पर तैयार किया गया है जिसके फ्रंट में गोल्ड कलर में यूएसडी फोर्क सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हैं। 

नई टीवीएस रॉनिन में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनपर ड्युअल पर्पज टायर चढ़े हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में सिंगल और ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। रॉनिन के एबीएस में दो मोड्स: Urban और Rain दिए गए हैं। 

इन बाइक्स से होगा मुकाबला 

इंडियन मार्केट में नई टीवीएस रॉनिन का मुकाबला  Yamaha FZ-X और Honda CB350 RS जैसी बाइक्स से रहेगा। 

नई TVS Ronin भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू
To Top