कार न्यूज़

2018 टोयोटा रश के इंटीरियर की तस्वीरें लीक, 23 नवंबर को होगी पेश

2018 Toyota Rush SUV Rendering

2018 टोयोटा रश के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं जिसमें कार का डैशबोर्ड ले-आउट पूरी तरह से दिख रहा है.

2018 टोयोटा रश को 23 नवंबर को इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा. इससे ठीक पहले कार के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं जिसमें कार का डैशबोर्ड ले-आउट पूरी तरह से दिख रहा है.

कार का डैशबोर्ड और डोर पैनल टू-टोन कलर डार्क और लाइट बीज ट्रिम में है. इसके अलावा डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर एक सिल्वर लाइन दी गई है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर ब्लू और व्हाइट बैकलाइटिंग दी गई है. कार के सभी ट्रिम में एयर कंडिशनिंग यूनिट डिजिटल दिया गया है. टोयोटा रश के टॉप-एंड ट्रिम टीआरडी स्पोर्टिवो में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी. टोयोटा भारत में लॉन्च करेगा ये 6 नई कारें

2018 Toyota Rush Interior Leaked

कार के सेंटर कंसोल 7-इंच का होगा जिसे रिवर्स पार्किग कैमरा के लिए डिस्प्ले भी दिया गया है. कार में फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट नहीं दिया गया है. सेकेंड रो सीट में तीन एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं. इस क्रॉसओवर में कुल 7-लोग बैठ सकते हैं. कार के टॉप-एंड ट्रिम को 6 एयरबैग से लैस किया गया है. 2018 में लॉन्च होगी टोयोटा C-HR, कमाल के हैं फीचर्स

टोयोटा रश में टोयोटा इनोवा की तरह ही बड़े ग्रिल और क्रोम स्लैट लगाए गए हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फॉग लैंप और स्टाइलिश विंग मिरर लगाया गया है. कंपनी ने अभी तक इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. नेक्स्ट-जेनेरेशन टोयोटा रश की तस्वीरें लीक, जल्द होगी शोकेस

आपको बता दें कि टोयोटा रश एक मशहूर 7-सीटर एसयूवी है जिसकी बिक्री इंडोनेशिया और ASEAN रीज़न में होती है. टोयोटा रश में भी कंपनी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह ही स्टाइलिंग दी गई है. भारत में ये कार फिलहाल लॉन्च नहीं होगी.

Most Popular

To Top