2021 Mahindra XUV500
कार न्यूज़

एक दमदार रूप में Mahindra XUV500 फिर आएगी सामने, XUV700 के बाद हो सकती है लॉन्च

अगर आपको महिंद्रा एक्सयूवी500 की जगह लेने वाली एक्सयूवी700 के बारे में पता है तो आप ये सोच रहें होंगे कि 10 साल से ज्यादा मार्केट में उपलब्ध ये 7 सीटर एसयूवी क्या बंद होने जा रही है तो फिर आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मौजूद हैं,ऐसे में ये पूरी न्यूज आप अंत तक पढ़ें। 

महिंद्रा ने हाल ही में इस बात से पर्दा उठाया था कि वो अपनी मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV500 के न्यू जनरेशन मॉडल को इस नाम से लॉन्च ना करते हुए Mahindra XUV700 के नाम से लॉन्च करेगी। ऐसे में इसके नाम को देखते हुए ये तो तय है कि इसे एक्सयूवी500 के उपर पोजिशन किया जाएगा। क्या एक्सयूवी700 के बाजार में आने के बाद एक्सयूवी500 को बंद कर दिया जाएगा? जैसे सवाल लोगों के मन में भी उठ रहे हैं जिसका जवाब शायद आपको इस आर्टिकल में मिल जाए। 

New Mahindra XUV500

एक्सयूवी500 का जो फर्स्ट जनरेशन मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है उसे यहां आज 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। Harrier, Creta, और Seltos जैसी कारों के आगे इसका डिजाइन ​फीका पड़ने लगा है। ऐसे में जाहिर तौर पर कंपनी अब कंपनी XUV500 के मौजूदा मॉडल को बंद कर ही देगी।

भले ही एक्सयूवी500 के मौजूदा मॉडल को बंद कर भी दिया जाएगा मगर एक्सयूवी700 की लॉन्चिंग के बाद ये कार फिर से एक ज्यादा पावरफुल रूप में सामने आएगी। इसे एक्सयूवी700 की तरह मॉड्यूलर मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। जिसका साइज हैरियर एसयूवी के बराबर हो सकता है। जहां एक्सयूवी500 का मौजूदा मॉडल 7 सीटर है वहीं नई एक्सयूवी500 केवल 5 सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में आएगी। जबकि XUV700 को  6 और 7 सीटिंग लेआउट में पेश किया जाएगा। 

जिस तरह  Safari कंपनी की Harrier पर बेस्ड है और अपकमिंग Alcazar,5 सीटर क्रेटा पर बेस्ड है वहीं एक्सयूवी500 में एक्सयूवी700 वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में इसमें शानदार डिजाइन वाले हेडलैंप्स,नई ग्रिल और अलग तरह के लुक वाला सी पिलर जैसे एलिमेंट्स एक्सयूवी700 से लिए जाएंगे। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 और न्यू एक्सयूवी500 में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा मगर एक्सयूवी500 में इंजन को इस तरह से ट्यून किया जाएगा कि ये एक्सयूवी700 के इंजन से थोड़ा कम पावर डिलीवर करेंगे। दूसरी तरफ एक्सयूवी700 में ऑल व्हील ड्राइव का फीचर ऑप्शनल रखा जाएगा वहीं एक्सयूवी500 केवल फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ही पेश की जाएगी। 

फीचर्स की बात की जाए तो XUV500 में काफी सारी चीजें  XUV700 से ली जा सकती हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ,ड्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,पावर्ड ड्राइवर सीट,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,और यहां तक कि डिजिटल ड्राइवर डिस्पले शामिल है। हालांकि Level-1 ADAS (advanced driver assistance systems) टेक्नोलॉजी का फीचर केवल XUV700 तक ही सीमित रखा जा सकता है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजैंसी ब्रेकिंग का फीचर भी नजर आएगा। 

next-gen XUV500 को जुलाई 2021 में एक्सयूवी700 के संभावित लॉन्च के बाद पेश किया जा सकता है। ये कार  Tata Harrier, Hyundai Creta, Kia Setlos, Volkswagen Taigun, और Skoda Kushaq को कड़ी टक्कर देगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। 

एक दमदार रूप में Mahindra XUV500 फिर आएगी सामने, XUV700 के बाद हो सकती है लॉन्च
To Top