कार न्यूज़

चाइना में नजर आईं 10वीं जनरेशन होंडा अकॉर्ड

2018 Honda Accord

2018 होंडा अकॉर्ड 14 जुलाई 2017 के दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वल्र्ड प्रीमियर के बाद अब चाइना में लोकल टेस्टिंग के दौरान देखी गई।

होंडा ने हाल ही में अपनी 10वीं जनरेशन अकॉर्ड की टीजर इमेज जारी की थी। अब कंपनी ने कार के ग्लोबल डेब्यू की भी घोषणा कर दी है। अब 2018 होंडा अकॉर्ड 14 जुलाई 2017 के दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वल्र्ड प्रीमियर के बाद अब चाइना में लोकल टेस्टिंग के दौरान देखी गई। इसके कुछ स्पाई सोटस भी लिए गए हैं।

चाइना में स्पॉट हुई अकॉर्ड नॉर्थ अमेरिकन स्पेक वर्जन से अलग है। इन दोनों के बीच जो भी ​बदलाव दिखाई दे रहा है वह है इसके छोटे व्हील्स।2018 अकॉर्ड 192.2 (4881.88 mm)लंबी है और 73.3 in (1861.82mm) चौड़ी है। इसके अलावा 57.1 in (1450.34mm) लंबी भी है। रिडिजाइन होने के बाद इसकी लंबाई और उंचाई 0.39 in (9.91mm) और 0.59 in (14.97mm)कम हो गई है। लेकिन 0.39 inch (9.91mm) चौड़ाई बढ़ी है। इसके साथ ही होंडा ने इसमें 2.16 in (54.87mm) का व्हीलबैस एरिया दिया है। पढ़े – होन्डा डिजाइन C 001 कॉन्सेप्ट हुआ दुनिया के सामने पेश

स्पाई तस्वीरें 

2018 होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा इसमें थर्ड जनरेशन होंडा iMMD टू—मोटर हाइब्रिड पावरट्रेन आॅप्शन है। जहां तक बात करें हाइब्रिड अवतार की तो उम्मीद है कि 2018 अकॉर्ड में मौजूदा मॉडल वाला हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि होंडा अकॉर्ड यूएस बाजार के लिये एक बड़े रिडिजाइन पर काम कर रही है।

कंपनी इस कार को 3 तरह के पावरफुल इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी स्टाइल को कुछ हद तक न्यू जनरेशन होंडा सिविक से लिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपनी नई अकॉर्ड में 1.5 लीटर और 2.0 लीटर इंजन के साथ होंडा टू-मोटर हाईब्रिड टैक्नोलॉजी भी दे सकती है। कार के 1.5 लीटर और 2.0 लीटर के साथ नॉर्मल सीवीटी या स्पोर्टी 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा, वहीं 2.0 लीटर इंजन के साथ ऑप्शनल 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। दोनों ही इंजन ऑप्शन र्टिंन टर्बो चार्ज्ड हो सकते हैं। फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

फोटो गैलरी 

Image Source

Most Popular

To Top