एमजी Astor Vs हुंडई Creta
कार न्यूज़

एमजी Astor Vs हुंडई Creta: साइज, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

फीचर्स के मोर्चे पर एमजी एस्टर अपने मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लेवल 2 ऑटोनॉमस लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी शामिल है।

एमजी मोटर्स ने अपनी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी के आईसी वर्जन एस्टर एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने एस्टर की एक्सटीरियर डीटेलिंग से लेकर इंजन स्पेसिफिकेशन तक की जानकारी दे दी है। प्राइस की बात की जाए तो अक्टूबर तक एमजी एस्टर की कीमत से भी पर्दा उठा दिया जाएगा। ये कार 5 वेरिएंट्स: : Style, Super, Smart, Sharp और Savvy में उपलब्ध रहेगी और इच्छुक ग्राहक इसे  50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,निसान किक्स,स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कारों से होगा। ये कार सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी। हमनें साइज,फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर हुंडई क्रेआ और एमजी एस्टर को कंपेयर किया है,ऐसे में आप भी जानिए दोनों कारों में एकदूसरे से कितना है दमखम:

एमजी Astor unveiled

एमजी Astor Vs हुंडई Creta: साइज

डायमेंशनएमजी एस्टरहुंडई क्रेटा
लंबाई4,323 मिलीमीटर43,00 मिलीमीटर
चौड़ाई1,809 मिलीमीटर17,90 मिलीमीटर
ऊंचाई1,653 मिलीमीटर16,35 मिलीमीटर
व्हीलबेस2580 मिलीमीटर26,10  मिलीमीटर

जैसा कि उपर टेबल में देखा जा सकता है कि एमजी एस्टर लंबाई,चौड़ाई और उंचाई हुंडई ​क्रेटा से ज्यादा है। मगर क्रेटा का व्हीलबेस साइज एस्टर से लंबा है जिससे जाहिर तौर पर क्रेटा के अंदर का स्पेस भी ज्यादा होगा। 

हुंडई क्रेटा के मुकाबले एमजी एस्टर 23 मिलीमीटर ज्यादा लंबी,19 मिलीमीटर कम चौड़ी,18 मिलीमीटर कम उंची कार है। वहीं हुंडई क्रेटा का व्हीलबेस साइज एस्टर से करीब 30 मिलीमीटर लंबा भी है। 

एमजी Astor Vs हुंडई Creta: फीचर्स

एमजी Astor sunroof

एमजी एस्टर फीचर लिस्ट:फीचर्स के मोर्चे पर एमजी एस्टर अपने मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लेवल 2 ऑटोनॉमस लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी शामिल है। इसके अलावा इसमें तीन तरह की इंटीरियर थीम चॉइस: Dual Tone Sangria Red,Dual Tone Iconic Ivory,Tuxedo Black की चॉइस भी दी गई है। वहीं इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,JioSaavn app, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली DIGITAL KEY,इन कार ​सर्विस,पैनोरमिक सनरूफ,मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मैन्युअल-एडजस्टेबल को-पैसेंजर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड ब्लिंकर्स के साथ पावर्ड ओआरवीएम,Dynamic, Normal और Urban स्टीयरिंग मोड्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं इसमें दिए गए एडवांस ड्राइव असिस्टेंट सिस्टम में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजैंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (आईएचसी), रियर ड्राइव असिस्ट (आरडीए), स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।  सेफ्टी के लिए इसमें  6 एयरबैग,360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,एबीएस,ईबीडी,ईएसपी,ऑटो होल्ड,हिल स्टार्ट असिस्ट,हिल डिसेंट कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हुंडई क्रेटा फीचर लिस्ट:एलईडी लाइटिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट,क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Hyundai Creta Panoramic Sunroof

एमजी Astor Vs हुंडई Creta: इंजन स्पेसिफिकेशन

मॉडलएमजी एस्टरहुंडई क्रेटा
इंजन1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल /1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल 
पावर110 बीएचपी/140 बीएचपी113बीएचपी/138बीएचपी
टॉर्क144 एनएम/210 एनएम144एनएम/242एनएम
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड सीवीटी (1.5 लीटर)/ 6 स्पीड ऑटोमैटिक (1.3 लीटर) 6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी/7-स्पीड डीसीटी
माइलेज17 किलोमीटर प्रति लीटर

एमजी एस्टर में केवल पेट्रोल इंजन के ही ऑप्शंस दिए गए हैं। ये कार 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ क्रेटा में आपको डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल जाएगा। 

स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो हुंडई क्रेटा के मुकाबले एमजी एस्टर के पावर स्पेसिफिकेशन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। एमजी एस्टर के 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से हुंडई क्रेटा का 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 3 बीएचपी की ज्यादा पावर देता है मगर दोनों के टॉर्क आउटपुट समान ही हैं। 

एमजी Astor interior

दूसरी तरफ एमजी एस्टर का 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हुंडई क्रेटा के 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 2 बीएचपी की ज्यादा पावर देता है। हालांकि एस्टर का टर्बो पेट्रोल इंजन क्रेटा के टर्बो पेट्रोल इंजन से 32 एनएम कम टॉर्क डिलीवर करता है। 

ऐसे में एस्टर एसयूवी क्रेटा से कम पावरफुल कार है। मगर जल्द ही हम इसकी रियल वर्ल्ड टेस्टिंग भी करेंगे और आपको पूरा वीडियो रिव्यु करके दिखाएंगे। 

New Hyundai Creta interior

कमेंट्स

हुंडई क्रेटा के मुकाबलो नई मिड साइज एस्टर एसयूवी काफी ज्यादा फीचर लोडेड कार है और ये लुक्स के मोर्चे पर भी यूनीक नजर आ रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि एमजी इस कार की प्राइस क्या रखती है। यदि इसे 10 से 16 लाख रुपये के प्राइस ब्रेकेट पर लॉन्च कर दिया गया तो ये कार हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दबदबा खत्म करने का दम रखती है। 

एमजी Astor Vs हुंडई Creta: साइज, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top