2022 Maruti Ertiga Launch
कार न्यूज़

CNG सेगमेंट में मारुति का वर्चस्व: 35 km/kg का माइलेज देने वाली Celerio उपलब्ध, सबसे ज्यादा बिकती है Wagon-R CNG

अभी 7 मॉडल्स कंपनी के पास,फ्यूचर में बलेनो,सियाज और ब्रेजा सीएनजी उतारने की तैयारी

देश की नंबर 1 कारमेकर मारुति ने हाल ही में 10 लाख सीएनजी कार तैयार कर बाजार में बेचने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं ये ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी है। पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल मिलाकर मारुति के पोर्टफोलियो में इस समय 9 सीएनजी व्हीकल्स हैं जिनमें Alto CNG, S-Presso CNG, WagonR CNG, Celerio CNG, Dzire CNG, Ertiga CNG, Eeco CNG, Super Carry CNG और Tour-S CNG शामिल है।

आने वाले समय में कंपनी के बलेनो जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स के सीएनजी अवतार भी मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। अभी कंपनी की सेल्स में मारुति के सीएनजी मॉडल्स का 30 प्रतिशत का योगदान है। 

2022 Maruti WagonR Features

कंपनी के सीएनजी मॉडल्स और उनका माइलेज ​फिगर

मॉडलमाइलेजप्राइस
सेलेरियो सीएनजी35.60 किमी/किग्रा.6.57 लाख रुपये
वैगन-आर सीएनजी34.05 किमी/किग्रा.6.34 लाख रुपये से लेकर 6.80 लाख रुपये 
ऑल्टो सीएनजी31.59 किमी/किग्रा.4.94 लाख रुपये
डिजायर सीएनजी31.12 किमी/किग्रा.8.13 लाख रुपये से लेकर 8.81 लाख रुपये
अर्टिगा सीएनजी26.08 किमी/किग्रा.9.87 लाख रुपये
इको सीएनजी20.88 किमी/किग्रा.5.88 लाख रुपये

मारुति सिलेरियो सीएनजी कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। ये 35.60km/kg माइलेज रिटर्न देती है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगन आर भी 34.05km/kg का माइलेज रिटर्न देती है। यह भी पढ़ें: टूटे रिकॉर्ड: अब ये हैं इंडिया की सबसे Top Fuel-efficient CNG Cars, देखें पूरी लिस्ट

New Celerio Features

कंपनी आने वाले समय में उतारेगी अपने नेक्सा और अरीना के ये मॉडल्स

आने वाले कुछ महीनों में मारुति के अरीना और नेक्सा के सीएनजी मॉडल्स लॉन्च होंगे। जहां कंपनी अपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली सियाज सेडान और बलेनो प्रीमियम हैचबैक के सीएनजी वर्जन मार्केट में उतारेगी। तो वहीं कंपनी के स्विफ्ट हैचबैक,ब्रेजा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और अर्टिगा एमपीवी जैसे अरीना रेंज की कारों के भी सीएनजी मॉडल्स बाजार में आएंगे। मार्च के आखिर तक या अप्रैल की शुरूआत में मारुति बलेनो सीएनजी मॉडल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

CNG सेगमेंट में मारुति का वर्चस्व: 35 km/kg का माइलेज देने वाली Celerio उपलब्ध, सबसे ज्यादा बिकती है Wagon-R CNG
To Top