Brezza Vs Rivals Comparison
कार न्यूज़

जानिए अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV कारों से कितनी महंगी/सस्ती है मारुति सुजुकी Brezza एसयूवी

मारुति सुजुकी ने हाल ही में ब्रेजा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के 2022 मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये के बीच रखी गई है। सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई ब्रेजा एसयूवी का मुकाबला 7 कारों से होगा।

हमनें यहां प्राइसिंग के मोर्चे पर नई मारुति ब्रेजा को किआ सोनेट,टाटा नेक्सन ,हुंडई वेन्यू,रेनो काइगर,निसान मैग्नाइट,टोयोटा अर्बन क्रूज़र और महिंद्रा एक्सयूवी300 से कंपेयर किया है जिससे आपको ये मालूम चल पाए कि आखिर दूसरे मॉडल्स से कितनी सस्ती या महंगी पड़ेगी ब्रांड न्यू मारुति ब्रेजा:

New Brezza Vs Venue

पेट्रोल मैनुअल

2022 मारुति ब्रेजाकिआ सोनेटटाटा नेक्सनहुंडई वेन्यूरेनो काइगरनिसान मैग्नाइटटोयोटा अर्बन क्रुजरमहिंद्रा एक्सयूवी300
HTE –  7.15 लाख रुपयेXE –  7.55 लाख रुपयेE –  7.53 लाख रुपयेRXT –  7.45 लाख रुपयेXV –  7.42 लाख रुपये
LXi –  7.99 लाख रुपयेHTK –  8.15 लाख रुपयेRXT(O) –  7.79 लाख रुपयेXL Turbo –  7.93 लाख रुपये
XM –  8.55 लाख रुपयेS –  8.7 लाख रुपयेRXZ –  8.34 लाख रुपयेXV Pre –  8.15 लाख रुपयेW4 –  8.41 लाख रुपये
HTK+ –  9.05 लाख रुपयेXM(S) –  9.15 लाख रुपयेRXT(O) Turbo –  8.89 लाख रुपयेXV Turbo –  8.78 लाख रुपयेMid –  9.03 लाख रुपये
VXi –  9.47 लाख रुपयेXZ –  9.65 लाख रुपयेS(O) –  9.5 लाख रुपयेRXZ Turbo –  9.44 लाख रुपयेXV Pre Turbo –  9.33 लाख रुपयेHigh –  9.78 लाख रुपये
HTK+ Turbo iMT –  9.99 लाख रुपयेS(O) Turbo iMT –  10 लाख रुपयेPremium –  10 लाख रुपयेW6 –  10 लाख रुपये
ZXi –  10.87 लाख रुपयेHTX Turbo iMT –  10.79 लाख रुपयेXZ+ –  10.25 लाख रुपयेSX –  10.7 लाख रुपये
XZ+(HS) –  11 लाख रुपयेW8 –  11.16 लाख रुपये
XZ+(O) –  11.25 लाख रुपये
XZ+(P) –   11.75 लाख रुपये
ZXi+ –  12.3 लाख रुपयेHTX+ Turbo iMT –  12.09 लाख रुपयेXZ+ Kaziranga Edition –  11.95 लाख रुपयेSX(O) Turbo iMT –  11.92 लाख रुपये
GTX+ Turbo iMT –  12.45 लाख रुपयेW8(O) –  12.38 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी300 और टोयोटा अर्बन क्रुजर को छोड़कर मुकाबले में मौजूद दूसरी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी से नई ब्रेजा एसयूवी की एंट्री लेवल प्राइसिंग काफी ज्यादा है। इस सेगमेंट में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर अब भी काफी अफोर्डेबल एसयूवी कारें है। 

Tata Nexon Royal Blue Color

नई ब्रेजा 2022 और टाटा नेक्सन,हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 की शुरूआती कीमत लगभग बराबर ही है। 

पेट्रोल ऑटोमैटिक 

2022 मारुति ब्रेजाकिआ सोनेटटाटा नेक्सनहुंडई वेन्यूरेनो काइगरनिसान मैग्नाइटटोयोटा अर्बन क्रुजरमहिंद्रा एक्सयूवी300
XMA(S) –  9.8 लाख रुपयेRXZ Turbo CVT –  10.34 लाख रुपयेXV Pre Turbo CVT –  10.2 लाख रुपयेMid AT –  10.15 लाख रुपयेW6 AMT –  10.51 लाख रुपये
VXi AT –  10.97 लाख रुपयेXZA+ –  10.9 लाख रुपयेS(O) Turbo DCT –  10.97 लाख रुपयेHigh AT –  11.03 लाख रुपये
HTX Turbo DCT –  11.39 लाख रुपयेXZA+(HS) –  11.65 लाख रुपयेPremium AT –  11.73 लाख रुपये
XZA+(O) –  11.9 लाख रुपये
ZXi AT –  12.37 लाख रुपयेXZA+(P) –  12.4 लाख रुपयेSX(O) Turbo DCT –  12.57 लाख रुपये
GTX+ Turbo DCT –  13.09 लाख रुपयेW8(O) AMT –  13.06 लाख रुपये
ZXi+ AT –  13.8 लाख रुपये

मैनुअल वेरिएंट्स की ही तरह निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर के पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल्स की प्राइस भी इन सभी कारों में सबसे अफोर्डेबल है जो करीब 8 लाख रुपये से शुरू हो रही है। 

नई मारुति ब्रेजा में बेस मॉडल LXi को छोड़कर बाकी सब वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक की प्राइस 10.97 लाख रुपये से शुरू हो रही है जो कि मुकाबले में मौजूद बाकी कारों के मिड वेरिएंट्स की प्राइस से क्लैश कर रही हैं। 

Kia Sonet Anniversary Edition

बता दें कि मारुति ब्रेजा और अर्बन क्रुजर ही सेगमेंट में एकमात्र ऐसे मॉडल्स हैं जिनमें पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। 

टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300 और रेनो काइगर में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जबकि निसान मैग्नाइट में सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। रेनो काइगर एकमात्र ऐसी कार है जिसमें एएमटी और सीवीटी दोनों तरह के गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट में ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

कुल मिलाकर अगर प्राइसिंग को देखें तो ब्रेजा एसयूवी का पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। 

न्यू ब्रेजा एसयूवी पावरट्रेन

नई ब्रेजा में अर्टिगा 2022 मॉडल वाला इंजन सेटअप दिया गया है। ऐसे में इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड ड्युअल वीवीटी और ड्युअल जेट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने मे सक्षम है। हाइब्रिड सिस्टम के तहत दी गई इलेक्ट्रिक मोटर एडिशनल 3 पीएस की पावर जनरेट करेगी। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

जानिए अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV कारों से कितनी महंगी/सस्ती है मारुति सुजुकी Brezza एसयूवी
To Top