New Baleno Vs i20
कार न्यूज़

Maruti Baleno 2022 vs Hyundai i20: ओवरऑल कंपेरिजन

प्राइस, साइज, फीचर्स, इंजन और माइलेज के मोर्चे पर कितनी बेहतर हैं दोनों कारें

मारुति की पॉपुलर हैचबैक बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च हो चुका है। इस बार इस कार में काफी तरह के अपडेट्स दिए गए हैं जो पहले से काफी फीचर लोडेड और ज्यादा प्रीमियम हो चुकी है। मैकेनिकल पार्ट पर इसमें सबसे बड़ा बदलाव एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के तौर पर हुआ और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ये सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कार बन गई है। मार्केट में बलेनो 2022 का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज,होंडा जैज,फोक्सवैगन पोलो और हुंडई आई20 कार से रहेगा। हुंडई आई20 अपने स्पोर्टी लुक्स और लंबी फीचर लिस्ट के रहते काफी पसंद की जाती है। वहीं इसमें मल्टीपल इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस भी दिए गए हैंं। हमनें यहां प्राइस,साइज,फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर मारुति बलेनो 2022 मॉडल का कंपेरिजन हुंडई आई20 हैचबैक से किया है। यदि आप प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट से कोई नई कार खरीदने के इच्छुक है तो ये कंपेरिजन आपके काफी काम आ सकता है। तो डालिए इसपर एक नजर:

2022 Maruti Baleno Bookings
मॉडलमारुति बलेनो 2022हुंडई आई20
कीमत6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये6.98 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये 

नई मारुति बलेनो को कंपनी ने 4 ट्रिम लेवल्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha में पेश किया है और ये कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। नई मारुति बलेनो की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

दूसरी तरफ हुंडई आई20 में भी 4 ट्रिम्स: Magna, Sportz, Asta, और Asta (O) के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस कार के पेट्रोल मॉडल की प्राइस 6.98 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये के बीच है। हुंडई आई20 में डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। आई20 डीजल प्राइस 8.28 लाख रुपये से शुरू होती है जो 10.83 लाख रुपये तक पहुंचती है। 

दोनों कारों की शुरूआती कीमत में तो ज्यादा अंतर नहीं है मगर आई20 के टॉप मॉडल Asta Optional Turbo DCT Dual Tone की कीमत यहां 10 लाख के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है। 

मारुति BALENO 2022 VS हुंडई i20:साइज कंपेरिजन

डायमेंशनमारुति बलेनो 2022हुंडई आई20अंतर
लंबाई3990 मिलीमीटर3,995 मिलीमीटर5 मिलीमीटर
चौड़ाई1745 मिलीमीटर1,775 मिलीमीटर30 मिलीमीटर
उंचाई1500 मिलीमीटर1,505 मिलीमीटर5 मिलीमीटर
व्हीलबेस2520 मिलीमीटर2580 मिलीमीटर60 मिलीमीटर
बूट स्पेस318 लीटर311 लीटर7 लीटर

पहले के मुकाबले मारुति बलेनो की लंबाई 5 मिलीमीटर कम हुई है वहीं उंचाई 10 मिलीमीटर बढ़ी है। हालांकि इसकी चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई फर्क नहीं आया है मगर पहले के मुकाबले अब इसमें 21 लीटर कम बूट स्पेस मिलेगा। 

New Hyundai i20

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट मॉडल के कंपेरिजन में हुंडई आई20 5 मिलीमीटर ज्यादा लंबी कार है। इसकी चौड़ाई भी बलेनो से 30 मिलीमीटर ज्यादा है। वहीं दोनों की उंचाई में 5 मिलीमीटर का फर्क जहां आई20 थोड़ी ज्यादा उंची है। आई20 का व्हीलबेस साइज भी बलेनो से 60 मिलीमीटर ज्यादा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आई20 काफी स्पेशियस कार भी है और बलेनो के मुकाबले इसका साइज ज्यादा बड़ा है। 

जहां बलेनो 2022 मॉडल में 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है तो वहीं आई20 की 311 लीटर बूट कैपेसिटी है। 

मारुति BALENO 2022 VS हुंडई i20:फीचर कंपेरिजन

मारुति बलेनो के इस अपडेटेड मॉडल में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं और इसमें कई ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं दिए गए हैं। इस कार के टॉप वेरिएंट अल्फा की ही बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और अमेज़ॉन एलेक्सा सपोर्ट के साथ फ्री-स्टैंडिंग 9.0-इंच Smartplay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट, ‘सुजुकी कनेक्ट’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 360-डिग्री कैमरा, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और  Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में मौजूद नहीं है। 

हुंडई आई20 की बात करें तो ये अपने सेगमेंट में सबसे फीचर लोडेड कार है। इसमें हाइलाइट फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्योरिफायर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। इसकी एक खास बात ये भी है कि इसमें सनरूफ का ऑप्शन भी दिया गया है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में मौजूद नहीं है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), एबीएस के साथ ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति BALENO 2022 VS हुंडई i20:इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

स्पेसिफिकेशनमारुति बलेनो 2022हुंडई आई20
इंजन1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड/ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल/एजीएस5- स्पीड मैनुअल/ सीवीटी / 6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी 
पावर89 बीएचपी 83 पीएस/ 120 पीएस
टॉर्क113 एनएम113  एनएम   / 172  एनएम
माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित22.35 किलोमीटर/लीटर/ 22.94 किलोमीटर/लीटर20.35 किलोमीटर/लीटर/19.65 किलोमीटर/लीटर/ 20 किलोमीटर/लीटर/ 20.28 किलोमीटर/लीटर

बलेनो के इस अपडेटेड मॉडल केवल एक ही तरह के नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर DualJet VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो variable valve timing और integrated starter generator (ISG) फीचर से लैस है। ये फीचर फ्यूल की बचत करेगा और इससे कम एमिशन यानी प्रदुषण होगा और इंजन ऑटोमैटिकली शुरू/बंद होने की सुविधा भी मिलेगी। । ये इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।  इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है और इसके साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा। 

i20 Sunroof

हुंडई आई20 में दो तरह के पेट्रोल और एक डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का आउटपुट 83 पीएस और 113 एनएम है तो वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 120 पीएस और 172 एनएम है। ये अपने सेगमेंट में काफी पावरफुल कार भी है। खास बात ये है कि आई20 में कई तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं दिया गया है। इसमें मैनुअल,सीवीटी,6 स्पीड क्लचलैस आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

अपने मुकाबले में मौजूद सभी कारों के मुकाबले मारुति बलेनो सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। हालांकि अब इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया गया है। ऐसे में पहले के मुकाबले ये कार 1.5 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज डिलीवर करेगी। लेकिन दूसरी तरफ प्री फेसलिफ्ट मॉडल के सीवीटी वर्जन के मुकाबले नया एएमटी वर्जन 3.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Baleno 2022 vs Hyundai i20: ओवरऑल कंपेरिजन
To Top