Hyundai Alcazar Launched
कार न्यूज़

हुंडई Alcazar 7-सीटर SUV भारत में हुई लॉन्च, 16.30 लाख रुपये रखी गई शुरूआती प्राइस

हुंडई अल्कजार एसयूवी की प्राइस एमजी हेक्टर प्लस से ज्यादा है जबकि उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इसे अफोर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च करेगी। 

हुंडई मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अल्कजार एसयूवी को 6 और 7 सीटर वर्जन में लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरूआती प्राइस 16.30 लाख रुपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 19.99 लाख रुपये रखी गई है। जहां अल्कजार के पेट्रोल मॉडल की प्राइस 16.30 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये के बीच रखी गई है तो वहीं इसके डीजल मॉडल की प्राइस 16.53 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच तय की गई है। हुंडई की इस नई एसयूवी को तीन वेरिएंट्स Prestige, Platinum और Signature में पेश किया गया है। इसकी वेरिएंट अनुसार कीमत इस प्रकार से है। 

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइस
Prestige 7-Seater MT16.30 लाख रुपये
Prestige 6-Seater AT17.93 लाख रुपये
Platinum 7-Seater MT18.22 लाख रुपये
Platinum 6-Seater AT19.55 लाख रुपये
Signature 6-Seater MT18.70 लाख रुपये
Signature 6-Seater AT19.84 लाख रुपये
Prestige 7-Seater MT16.53 लाख रुपये
Prestige 7-Seater AT18.01 लाख रुपये
Platinum 7-Seater MT18.45 लाख रुपये
Platinum 6-Seater AT19.78 लाख रुपये
Signature 6-Seater MT18.93 लाख रुपये
Signature 6-Seater AT19.99 लाख रुपये

इस नई हुंडई एसयूवी में 2.0,4-सिलेंडर लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 159 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क आउटपुट डिलीवर करेगा। दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी है। इस कार के ऑप्शनल वेरिएंट्स में कंपनी ने 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की एक्सक्लूसिव चॉइस भी रखी है। नई हुंडई अल्कजार के पेट्रोल मैनुअल मॉडल का माइलेज फिगर 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर,पेट्रोल ऑटोमैटिक का 14.2 किलोमीटर प्रति लीटर,डीजल मैनुअल का 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल ऑटोमैटिक का 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।इस लिहाज से ये अपने सेगमेंट में ये काफी फ्यूल एफिशिएंट कार साबित होगी। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स:ईको,सिटी और स्पोर्ट के साथ साथ तीन ट्रैक्शन मोड्स:स्नो,सैंड और मड भी दिए गए हैं। वहीं इसके आॅटोमैटिेक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर का फीचर भी दिया गया है। 

Hyundai Alcazar Price

साइज

डायमेंशनअल्कजार
लंबाई4500मिलीमीटर
चौड़ाई1790मिलीमीटर
उंचाई1675मिलीमीटर
व्हीलबेस2760मिलीमीटर

अपने 5-सीटर वर्जन हुंडई क्रेटा के मुकाबले अल्कजार एसयूवी 200 मिलीमीटर लंबी और 40 मिलीमीटर उंची कार है। क्रेटा के मुकाबले इसका व्हीलबेस भी 150 मिलीमीटर ज्यादा है। मगर इन दोनों कारों की चौड़ाई बराबर ही है। 

कलर ऑप्शंस

नई 7 सीटर अल्कजार एसयूवी में 6 मोनोटोन कलर्स: Taiga Brown, Typhoon Silver, Polar White, Titan Grey, Starry Night और Phantom Black के ऑप्शंस रखे गए हैं। वहीं इसमें दो ड्यूअल टोन कलर्स: Titan Grey/Phantom Black और Polar White/Phantom Black की चॉइस भी दी गई है। इस कार के 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है तो वहीं 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर बेंच टाइप सीट दी गई है। 

हुंडई अल्कजार अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार भी है जिसमें सेकंड रो पर वायरलैस चार्जिंग ऑप्शंस,कपहोल्डर्स और आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल भी दिया गया है। साथ ही में यहां फर्स्ट रो की सीटों के पीछे रिट्रेक्टेबल टेबल का फीचर भी मौजूद होगा जहां आप अपनी कोई छोटी नोटबुक या टेबलेट साइज का लैपटॉप रख सकेंगे। इन सीटों को किसी भी तरह से फोल्ड/फ्लिप भी किया जा सकेगा। 

Hyundai Alcazar Interior

इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

Hyundai Alcazar Prestige

एलईडी हेडलाइट्स
17 इंच के अलॉय व्हील
एलईडी टेल लाइट
10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
Arkamys 6-स्पीकर साउंड सिस्टम
पैनोरमिक सनरूफ
रियर पार्किंग कैमरा
क्रूज कंट्रोल

Hyundai Alcazar Platinum

18 इंच के अलॉय व्हील
10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
360 डिग्री कैमरा
8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
एयर प्योरिफायर
हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट
इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
की-लेस एंट्री

Hyundai Alcazar Signature

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
6 एयरबैग
ब्लाइंडस्पॉट कैमरा

इन कारों को टक्कर देगी ये एसयूवी

न्यू हुंडई अल्कजार मा​र्केट में एमजी हेक्टर प्लस,टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। उम्मीद की जा रही थी कि हुंडई अल्कजार की शुरूआती प्राइस काफी अफोर्डेबल रखी जाएगी मगर कंपनी ने इसकी प्राइस एमजी हेक्टर प्लस से भी ज्यादा रखी है। 

हुंडई Alcazar 7-सीटर SUV भारत में हुई लॉन्च, 16.30 लाख रुपये रखी गई शुरूआती प्राइस
To Top