Honda RS SUV Concept front
कार न्यूज़

Honda RS SUV Concept: होंडा तैयार करेगी Creta-Seltos के टक्कर की नई कार

2021 Gaikindo Indonesia International Auto Show होंडा ने उठाया इस नई कार से पर्दा

इंडोनेशिया में चल रहे  2021 Gaikindo Indonesia International Auto Show में होंडा new Honda RS SUV concept से पर्दा उठा दिया है। इस 5 सीटर कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन अवतार आने वाले कुछ महीनों में डेब्यू कर सकता है। ये कार सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च की जाएगी हालांकि इसे भारत में लॉन्च किए जाने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यदि ये कार भारत में लॉन्च कर दी गई तो इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,एमजी एस्टर,स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा। 

Honda RS SUV Concept side

एक्सटीरियर प्रोफाइल

व्हाइट कलर में शोकेस किए गए होंडा आरएस कॉन्सेप्ट की लंबाई 4.2 मीटर है। इस मॉडल के फ्रंट में नई ग्रिल,बीआरवी से इंस्पायर्ड एंगुलर रैपअराउंड हेडलैंप्स,चौड़े एयरडैम के साथ स्टाइलिश बंपर,वर्टिकल स्लेट्स के साथ फॉगलैंप्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इस कॉन्सेप्ट का साइड प्रोफाइल कूपे एसयूवी जैसा नजर आया है। 

Honda RS SUV Concept rear

डोर्स के निचले हिस्से और व्हील आर्क पर स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग भी नजर आई है जिनके अंदर ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कॉन्सेप्ट में कॉन्ट्रास्ट रूफ,एंगुलर टेलगेट, फॉक्स लाइट स्ट्रिप से कनेक्टेड पतले से हॉरिजॉन्टली पोजिशंड एलईडी टेललैंप्स और रियर बंपर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर पर लाइसेंस प्लेट लगी है जिससे इसे काफी स्पोर्टी लुक मिल रहा है। 

इंटीरियर से नहीं उठाया गया पर्दा

होंडा आरएस कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। आने वाले समय में इससे पर्दा उठाया जा सकता है। 

इंजन गियरबॉक्स ऑप्शंस

Honda RS SUV Concept

इस कॉन्सेप्ट में मौजूद इंजन की भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी सिटी सेडान के ग्लोबल मॉडल में दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस दे सकती है जिनमें  दो इंजन: 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल और होंडा की e:HEV mild hybrid technology से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। सिटी में दिया गया  1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं।  

Honda RS SUV Concept: होंडा तैयार करेगी Creta-Seltos के टक्कर की नई कार
To Top