बाइक न्यूज़

2017 सुजुकी जिक्सर और एक्सेस 125 हुई बीएस 4 इंजन और नए रंगों में लॉन्च

2017 सुजुकी जिक्सर मॉडल

बीएस 4 इंजन के साथ, 2017 सुजुकी जिक्सर, जिक्सर एसएफ और एक्सेस 125 में कंपनी ने ऑटोमेटिक हैडलैम्प ऑन (AHO) फीचर और नए कलर्स भी ऑफर किए हैं।

बीएस IV एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जिक्सर, जिक्सर SF और सुजुकी एक्सेस के 2017 मॉडल्स को देश में लॉन्च किया है। बीएस 4 इंजन के साथ, इन तीनों प्रोडक्ट्स में कंपनी ने ऑटोमेटिक हैडलैम्प ऑन (AHO) फीचर और नए कलर्स भी ऑफर किए हैं। आपको बता दें देश में बढ़ती रोड दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास से भारत सरकार कई कदम उठाने का सोच रही है, और ऑटोमेटिक हैडलैम्प ऑन को अप्रैल 2017 से अनिवार्य करना भी उनमें से एक है।

सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ में नए ग्राफ़िक्स और फ्यूल टैंक पर दिए गए लोगो से दोनों ही मॉडल्स रिफ्रेशिंग लगते हैं। इसके अलावा आपको अब जिक्सर सीरीज में क्लियर लेंस एलइडी टेल लैम्प्स भी दिए गए हैं।

2017 सुजुकी जिक्सर को तीन नए रंगों में पेश किया गया है जिसमें पर्ल मायरा रेड + ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्राइटन ब्लू + ग्लास स्पार्कल ब्लैक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। जहाँ ये सभी वर्जन रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर वैरिएंट को रियर ड्रम ब्रेक के साथ भी उतारा गया है। 2017 जिक्सर डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 80,528 रुपये और 77, 452 रुपये है।

2017 सुजुकी जिक्सर एसएफ

अगर सुजुकी जिक्सर एसएफ के 2017 मॉडल की बात करें तो ये नए स्पोर्टी ग्राफ़िक्स के साथ लॉन्च की गई है। इसे आप 4 रंगों में ख़रीद सकते हैं जिसमें मेटालिक ट्राइटन ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक मेट ब्लैक और पर्ल मायरा रेड शामिल हैं। जिक्सर एसएफ FI वेरिएंट मेटालिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक + मेटालिक मेट ब्लैक दिए गए हैं।2017 जिक्सर एसएफ और एसएफ एफ-आई की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 89,659 और 93,499 रुपये है।

2017 सुजुकी एक्सेस 125

2017 जिक्सर के साथ, कंपनी ने एक्सेस 125 को भी एक नए मेटालिक सोनिक सिल्वर रंग में पेश किया है जो काफ़ी स्पोर्टी नज़र आता है। नए कलर वेरिएंट को ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों ही वर्जन में पेश किया गया है और इनकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत क्रमशः 54,302 और 57,615 रुपये है।

Most Popular

To Top