Ford EcoSport SE and EcoSport S
कार न्यूज़

Ford EcoSport का नया SE वेरिएंट हुआ लॉन्च, ग्लोबल मॉडल जैसा है दिखने में

फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट के वेरिएंट लाइनअप में नया एसई वेरिएंट शामिल किया है जिसमें टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील का फीचर नहीं दिया गया है जिससे इसका रियर प्रोफाइल प्लेन हो गया है। 

फोर्ड ने भारत में ईकोस्पोर्ट का नया वेरिएंट एसई लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी प्राइस 10.49 लाख रुपये (पेट्रोल वेरिएंट) और 10.99 लाख रुपये (डीजल वेरिएंट) रखी गई है। क्या खास है ईकोस्पोर्ट के इस नए वेरिएंट में ये जानेंगे आप आगे:

अमेरिकन और यूरोपियन वर्जन जैसा दिया गया है लुक

Ford EcoSport SE

फोर्ड की भारत में काफी पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी इकोस्पोर्ट को कंपनी लंबे समय के बाद थोड़े बहुत ही डिजाइन अपडेट्स देती आई है और इसे अब तक कोई जनरेशन अपडेट नहीं मिला है। ऐसे में कंपनी ने थोड़े बहुत डिजाइन अपडेट देकर एक नया वेरिएंट एसई लॉन्च किया है। ईकोस्पोर्ट के इस नए एसई वेरिएंट का रियर प्रोफाइल इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसा नजर आ रहा है जहां टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील को ​​हटा दिया गया है जबकि भारत में काफी लोगों को ये डिजाइन एलिमेंट्स काफी पसंद आया करता था।   इसके अलावा Ford EcoSport SE वेरिएंट में नंबर प्लेट को भी नई जगह पोजिशन किया गया है जो अब नए टेलगेट के बीच में नजर आएगी। पहले की तरह इसका टेलगेट साइड की ओर ही खुलेगा। साथ ही इसमें सिल्वर हाइलाइटिंग वाला ड्यूअल टोन रियर बंपर दिया गया है। वहीं आगे की तरफ बोल्ड फ्रंट ग्रिल और साइड में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

टाइटेनियम वेरिएंट पर बेस्ड है ये नया वेरिएंट

Ford EcoSport Interior

न्यू फोर्ड ईकोस्पोर्ट एसई वेरिएंट को इस कार के वेरिएंट लाइनअप में एस वेरिएंट से नीचे पोजिशन किया गया है। नए एसई वेरिएंट में स्पेशल पंक्चर किट दिया गया है जो एक मिनट में डैमेज टायर को बिना स्लॉट से हटाए रिपेयर कर देगा। 

ईकोस्पोर्ट का नया एसई वेरिएंट इसके टाइटेनियम वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ Ford PassTM एप्लिकेशन से लैस SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

FordPassTM एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन है जिसके जरिए ओनर गाड़ी को स्टार्ट या स्टॉप,लॉक और अनलॉक कर सकता है।

new Ford EcoSport SE variant दो इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें पहला 1.5 लीटर 3 सिलेंडर, TiVCT पेट्रोल जबकि दूसरा 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन शामिल है। जहां 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं डीजल इंजन का आउटपुट 100 पीएस और 215 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट के 2021 मॉडल में 6 एयरबैग,एसई वेरिएंट और टॉप वेरिएंट ‘S’ में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ सिंक3 इंफोटेनमेंट सिस्टम,नेविगेशन से लैस 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,फैक्ट्री फिटेड सनरूफ,ऑटोमैटिक एचआईडी हेडलैंप्स,डेटाइम रनिंग लैंप्स,डेटाइम रनिंग लैंप्स,इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर,रेन सेन्सिंग वाइपर्स,पुश बटन स्टार्ट आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Ford EcoSport का नया SE वेरिएंट हुआ लॉन्च, ग्लोबल मॉडल जैसा है दिखने में
To Top