ऑटो इंडस्ट्री

बाइक कंपनियां दे रही 22000 रुपये तक की छूट

Supreme Court BS III Vehicle Ban

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया कि 1 अप्रैल 2017 से देशभर में बीएस 3 मानकों की गाड़ियों की न तो बिक्री होगी और न ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया कि 1 अप्रैल 2017 से देशभर में बीएस 3 मानकों की गाड़ियों की न तो बिक्री होगी और न ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा. इस फैसले के बाद ऑटो कंपनियों के पास कुल 8.24 लाख बीएस3 वाहन स्टॉक में पड़े हैं. जिन्हें अगर अगले दो दिनों में न बेचा गया तो वह या तो स्क्रैप हो जाएंगी या फिर उन्हें बाहर किसी देश में निर्यात करना होगा.

इसी को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो और सुजुकी मोटरसाइकिल कंपनियों ने बीएस 3 मानकों की गाड़ियों को 22,000 रुपए की छूट के साथ गाड़ियों को बेचना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं किस कंपनी की गाड़ी पर है कितनी छूट:

हीरो मोटोकॉर्प दे रही 12,500 रुपए तक की छूट

हीरो मोटोकॉर्प बीएस 3 मानकों पर बने पुराने मॉडल के स्‍कूटर पर 12,500 रुपए तक की छूट दे रही है. प्रीमियम बाइक्‍स पर यह छूट 7,500 और इंट्री लेवल बाइक्‍स पर 5,000 रुपए तक है. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने डुएट (49,480 रुपए) और मैस्ट्रो एज (51,030 रुपए) स्कूटर, ग्लैमर (59,755 रुपए) व स्प्लेंडर 125 (55,575 रुपए) मोटरसाइकिल सहित विभिन्न मॉडलों पर छूट का आॅफर दिया है.

होंडा की बाइक पर भी भारी डिस्काउंट

देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्‍हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने भी बाइक्‍स और स्‍कूटर पर शुरु में 10,000 रुपए तक की छूट दी और जिसे बाद में बढ़ाकर 22,000 रुपए कर दिया. होंडा की एक्टिवा 3जी (50,290 रुपए), ड्रीम युगा (51,741 रुपए), सीबी शाइन (55,799 रुपए से 61,283 रुपए) और सीडी 110 डीएक्स (47,202 रुपए से 47,494 रुपए) मॉडलों पर 22 हजार रुपए के कैशबैक का ऑफर चल रहा है.

सुजुकी दे रही 5000 तक का बेनिफिट

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भी अपने स्कूटर और बाइक पर डिस्काउंट आॅफर दिया है ताकि उनकी पुरानी बाइक निकल सकें. सुजुकी लेट्स (47,272 रुपए से 53,766 रुपए) स्कूटर पर 4,000 रुपए डिस्काउंट और फ्री हेलमेट दे रही है जबकि जिक्सर (77,452 रुपए से 90,421 रुपए) पर 2,000 रुपए के एक्सचेंज बेनिफिट्स सहित 5,000 रुपए के बेनिफिट की पेशकश की है.

बजाज भी दे रही 12000 रुपये की छूट

बजाज ऑटो भी एंट्री लेवल बाइक प्लैटिना से पल्सर आरएस 200 पर 3,000 रुपए से 12,000 रुपए तक की छूट दे रही है. इसके अलावा फ्री इन्श्योरेंस का भी कंपनी ने आॅफर शुरू किया है.

सभी कंपनियों का ये ऑफर 31 मार्च तक है और स्‍टॉक खत्‍म हो गया तो इसे कंपनी पहले भी वापस ले सकती है.

Most Popular

To Top