Auto sales
ऑटो इंडस्ट्री

फरवरी 2021 Car Sales:महंगे पेट्रोल डीजल का भी जनता पर नहीं पड़ा असर, खूब हुई कारों की बिक्री

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए साल की शुरूआत काफी अच्छी रही है। यदि जनवरी 2021 में कारों की बिक्री के आंकड़े देखें तो कोरोना काल में बुरी तरह से फ्लॉप रही सेल्स ने अब एकदम नई रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की ही वजह से लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करते हुए पर्सनल व्हीकल खरीदने की ओर रुख कर रहे हैं। जनवरी के मुकाबले काफी कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से फरवरी 2021 का महीना भी काफी शानदार रहा। ऐसे में हमनें  February 2021 Car Sales Report तैयार की है जहां आप जानेंगे कि पिछले महीने कौनसी कंपनी को मिले कितनी यूनिट बिक्री के आंकड़े। 

ब्रांडफरवरी 2021 कुल यूनिट बिक्री
मारुति 1,44,761 
हुंडई51, 600
टोयोटा14,075
एमजी मोटर्स4,329
किया16,702
टाटा27,225 
निसान4,244 
रेनो11,043
होंडा 9,324
महिंद्रा15,391

हाईलाइट्स 

मारुति

2021 Maruti Swift Facelift

-भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति को 8.3 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल हुई है। जहां कंपनी को फरवरी 2020 में 1,33,702 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे तो वहीं 2021 के फरवरी महीने में इसने 1,44,761 यूनिट्स कारों की बिक्री कर डाली। 

-फरवरी 2021 में मारुति नेSwift ,Dzire ,Wagon-R,Celerio  और Baleno जैसी कारों की करीब 80,517 यूनिट्स बेच डाली। जबकि फरवरी 2020 में कंपनी ने इन्हीं कारों की  69,828  यूनिट्स बेची थी। 

-दूसरी तरफ फरवरी 2021 में एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में भी मारुति की कारों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पिछले महीने कंपनी ने Vitara Brezza, S-Cross, Ertiga, and XL-6 जैसी कारों की 26,884 यूनिट बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में इन कारों की महज 22,604 यूनिट्स ही बिक पाई थी। 

-हालांकि कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक और सेडान कारों के लिए फरवरी 2021 का महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। जहां पिछले साल फरवरी में मारुति की Alto 800 and S-Presso को 27,499  यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे तो वहीं इस बार ये आंकड़ा सिर्फ 23,959 यूनिट्स ही रहा। वहीं कंपनी की सियाज सेडान की बात करें तो इसकी वार्षिक सेल्स में 40.6 प्रतिशत की कमी आई है जहां पिछले साल फरवरी में इसकी 2,544 यूनिट्स बिकी थी जो इस साल फरवरी में महज 1,510 यूनिट्स ही रही। 

हुंडई

New Hyundai i20

-फरवरी 2021 का महीना हुंडई मोटर्स के लिए भी काफी शानदार रहा है जहां इस महीने कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में मौजूद कारों की 51,600 यूनिट्स बिकीं। वहीं पिछले साल फरवरी में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की कुल 40,010 यूनिट्स ही बेच पाई थी। ऐसे में कंपनी की सालाना ग्रोथ 29 प्रतिशत बढ़ी है। 

-बता दें कि कंपनी की सेल्स बढ़ने में सबसे बड़ा हाथ इसकी Creta, Venue, Verna, Grand i10 Nios,i20 जैसे मॉडल्स को जाता है। 

-हुंडई मोटर्स जल्द ही अपनी क्रेटा एसयूवी के 7 सीटर वर्जन Alcazar को भी लॉन्च करने जा रही है। 

टोयोटा

2021 Toyota Innova Crysta

-फरवरी 2021 में जापानी कारमेकर टोयोटा की सालाना ग्रोथ में 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मौजूद कारों की 14,075 यूनिट्स बिक्री की है वहीं फरवरी 2020 मेंं यही आंकड़ा 10,352 यूनिट्स रहा था। 

-टोयोटा ने जनवरी में ही Innova Crysta facelift और Fortuner facelift जैसे मॉडल्स को लॉन्च किया है। 

एमजी मोटर्स 

MG ZS EV

-बिक्री के लिहाज से एमजी मोटर्स के लिए भी फरवरी 2021 का महीना काफी शानदार रहा। कंपनी ने पिछले महीने अपने प्रोडक्टस की 4329 यूनिट्स बेच डाली जबकि फरवरी 2020 में यही आंकड़ा मात्र 1,376 यूनिट्स था। इस तरह कंपनी की सालाना ग्रोथ 215 प्रतिशत बढ़ी है। 

-एमजी ने कहा कि उन्हें फरवरी में ही जेडएस इलेक्ट्रिक कार की 350 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके हैं जो कि जनवरी 2021 से दोगुना है। 

किया 

Kia Sonet

-कोरियन कारमेकर किया की सालाना सेल्स ग्रोथ 7 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी को फरवरी 2021 में 16,702 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं वहीं पिछले साल फरवरी में 15,644 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे। 

टाटा मोटर्स

New Tata Safari Price List

-भारत की तीसरी सबसे बड़ी कारमेकर टाटा को पिछले 9 सालों में पहली बार सालाना ग्रोथ में जबरदस्त उछाल मिली है। फरवरी 2021 में कंपनी ने अपनी कारों की 27,225 यूनिट्स बेची जबकि फरवरी 2020 में यही आंकड़ा 12,43 यूनिट्स था। इस तरह इसकी सालाना ग्रोथ में 119 प्रतिशत का रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। 

निसान

Magnite Connected Car

-निसान के लिए Magnite  एसयूवी काफी शानदार प्रोडक्ट साबित हुई है जिसने एक परफैक्ट अफोर्डेबल सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपने आपको स्थापित कर लिया है। नतीजतन महज फरवरी के महीने में ही कंपनी ने मैग्नाइट एसयूवी की 4244 यूनिट बेच डाली। जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी को केवल 1,028 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। 

रेनॉल्ट 

Kiger Launch Date

-फ्रैंच कारमेक रेनॉन्ट की सालाना ग्रोथ 26 प्रतिशत बढ़ी है। फरवरी में इसे  11,043 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं जबकि पिछले साल ये आंकड़ा  8,784 यूनिट्स था। 

-हाल ही में लॉन्च हुई रेनो की Kiger एसयूवी की डिलीवरी भी अब ग्राहकों तक पहुंचने लग चुकी है। ऐसे में अगले महीने कंपनी की सेल्स ग्रोथ में और भी ज्यादा तेजी आने के पूरे चांस हैं। 

होंडा

Honda Amaze

-होंडा को फरवरी 2021 में 9,324 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 7,269 यूनिट्स था। इस तरह से कंपनी की सालाना ग्रोथ 28 प्रतिशत बढ़ी है। 

महिंद्रा 

BS6 Mahindra Marazzo

-एसयूवी कारें बनाने के लिए देश में काफी पॉपुलर महिंद्रा की सालाना ग्रोथ 41 प्रतिशत बढ़ी है। फरवरी में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की  15,391 यूनिट्स बेची जबकि पिछले साल फरवरी में 10,938 यूनिट्स बेची थी। इस समय महिंद्रा ​की Thar SUV मार्केट में काफी पॉपुलर है। 

फरवरी 2021 Car Sales:महंगे पेट्रोल डीजल का भी जनता पर नहीं पड़ा असर, खूब हुई कारों की बिक्री
To Top