कार न्यूज़

2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो की भारत में कीमतों का ऐलान

2018 Porsche Panamera Sport Tourismo India

2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो के भारत में दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे जिसमें एक Turbo और Turbo SE-Hybrid नाम दिया गया है.

मशहूर लग्ज़री कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारत में 2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो की कीमतों का ऐलान कर दिया है. 2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो के भारत में दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे जिसमें एक Turbo और Turbo SE-Hybrid नाम दिया गया है. इसकी कीमत क्रमश: 2.08 करोड़ रुपये और 2.38 करोड़ रुपये रखी गई है.

2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 550 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 770Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. इसकी डिलिवरी जनवरी 2018 के पहले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी. वहीं. 2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो के प्लग-इन-हाइब्रिड वर्जन में 4.0-लीटर बायटर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है. ये दोनों मिलकर 680 बीएचपी का पावर और 850Nm का टॉर्क देते हैं. पढ़ें – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की 10 पसंदीदा कारें

2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस शानदार कार को 10 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है. ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.6 सेकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटे है. कार में लगे इंजन को 8-स्पीड PDK डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, पोर्श ट्रैक्शन मैनेजमेंट और एक्टिव ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है.

2018 पोर्श पैनामेरा स्पोर्ट टूरिज्मो कंपनी की पहली कार है जिसमें 3-सीट अरेंजमेंट है. इस कार की लंबाई 5,049mm, चौड़ाई 1,937mm, ऊंचाई 1,432mm और व्हीलबेस 2,950mm है. कार में 520 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है.

Most Popular

To Top